एपीओ चल रहे 956 डॉक्टरों को लंबे इंतजार के बाद मिली पोस्टिंग, मरीजों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद
बड़े शहरों के अस्पतालों की ओर रेफर होने से भी राहत
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग आदेश जारी कर 900 से अधिक डॉक्टरों को नई पोस्टिंग दी। ये सभी डॉक्टर पिछले तीन माह या उससे अधिक समय से एपीओ की स्थिति में चल रहे थे। विभागीय आदेशों के अनुसार कुल 956 डॉक्टरों को प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में नियुक्त किया गया।
जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग आदेश जारी कर 900 से अधिक डॉक्टरों को नई पोस्टिंग दी है। ये सभी डॉक्टर पिछले तीन माह या उससे अधिक समय से एपीओ (कार्य प्रतीक्षा) की स्थिति में चल रहे थे। विभागीय आदेशों के अनुसार कुल 956 डॉक्टरों को प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में नियुक्त किया गया है। जारी सूची में एनेस्थीसिया, दंत रोग, जनरल सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, टीबी, त्वचा रोग, ऑर्थोपेडिक, नेत्र रोग सहित अन्य विषयों के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं। इनमें से अधिकांश डॉक्टर किसी न किसी विषय में स्नातकोत्तर (पीजी) योग्यता प्राप्त हैं। इन डॉक्टरों को प्रदेशभर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल सहित अन्य बड़े सरकारी अस्पतालों में पदस्थापित किया गया है।
लंबे समय से एपीओ चल रहे इन चिकित्सकों को बिना कार्य के वेतन-भत्तों का भुगतान हो रहा था, जिससे सरकारी खजाने पर भी भार पड़ रहा था। विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती से मरीजों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है। अभी तक कई सीएचसी और जिला स्तर के अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी के कारण छोटी सर्जरी और विशेष उपचार प्रभावित हो रहे थे। अब नई पोस्टिंग के बाद इन स्वास्थ्य संस्थानों में उपचार सुविधाएं बेहतर होंगी और मरीजों को बड़े शहरों के अस्पतालों की ओर रेफर होने से भी राहत मिलेगी।

Comment List