जेईई एडवांस्ड-2025 : फिजिक्स कठिन, मैथ्स सामान्य और केमिस्ट्री काफी ईजी रही
न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड सवालों में नेगेटिव मार्किंग नहीं
विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले साल की तुलना में पेपर ओवर ऑल काफी कठिन रहे।
जयपुर। आईआईटी कानपुर की ओर से रविवार को आयोजित जेईई एडवांस्ड-2025 में फि जिक्स टफ, मैथ्स मॉडरेट और केमिस्ट्री काफी ईजी रही। पिछले साल की तरह पेपर दो पारियों में हुए। पिछले सालों की तरह इस बार भी पेपर का पैटर्न पहले से बताया नहीं गया था, लेकिन इस बार किसी भी सेक्शन में कोई नए तरीके के सवाल नहीं पूछे गए। पिछले साल की तरह पैराग्राफ बेस्ड न्यूमेरिकल इन्टिजर बेस्ड सवाल भी नहीं पूछे गए। न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड सवालों में नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। फि जिक्स के दोनों पेपर्स टफ रहा। केमिस्ट्री दोनों पेपर्स में आसान रही, लेकिन पेपर- 2 में फिजिकल केमिस्ट्री के सवालों में कैलकुलेशन काफी लम्बी थी।
6 सवालों में कैलकुलेशन काफी लेंदी थी, जिनकी वजह से स्टूडेंट्स का टाइम मैनेजमेंट काफी बिगड़ गया। इस बार आईआईटी के सिलेक्शन के लिए फि जिक्स व मैथ्स डिसाइडिंग रहेगी। पिछले सालों के पेपर के बेस पर विद्यार्थियों ने इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री की काफी तैयारी की थी, लेकिन इस बार इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री डायरेक्ट एनसीइआरटी बेस्ड रही। विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले साल की तुलना में पेपर ओवर ऑल काफी कठिन रहे। इसलिए टॉप 100 रैंक्स की कट ऑफ थोड़ी कम जा सकती है। पिछले साल 2024 में सिलेक्शन कट ऑफ 109 मार्क्स, वर्ष 2023 में 86 मार्क्स रही थी। इस बार कम्पटीशन लेवल बढ़ने के कारण ओवर ऑल कट ऑफ लगभग पिछले साल जितने ही जा सकती है।

Comment List