जेकेके को राष्ट्रीय केंद्र बनाया जाएगा, जहां न सिर्फ राज्य बल्कि देशभर के कलाकार अपनी पारंपरिक कलाओं को प्रदर्शित कर सकें : दिया कुमारी

भावी पीढ़ी को इन कलाओं की शिक्षा दे

जेकेके को राष्ट्रीय केंद्र बनाया जाएगा, जहां न सिर्फ राज्य बल्कि देशभर के कलाकार अपनी पारंपरिक कलाओं को प्रदर्शित कर सकें : दिया कुमारी

अलंकार दीर्घा में प्रवेश के बाद उन्होंने मां सरस्वती को नमन कर दीप प्रज्ज्वलित किया और स्वयं भी एक चित्र बनाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को जवाहर कला केंद्र में आयोजित रंगरीत कला महोत्सव के समापन समारोह में पारंपरिक चित्रकला की सराहना करते हुए इसे राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान बताया। उन्होंने कहा कि जेकेके को ऐसा राष्ट्रीय केंद्र बनाया जाएगा, जहां न सिर्फ  राज्य बल्कि देशभर के कलाकार अपनी पारंपरिक कलाओं को प्रदर्शित कर सकें और भावी पीढ़ी को इन कलाओं की शिक्षा दे सकें। 

उपमुख्यमंत्री ने चित्रों का अवलोकन करते हुए कलाकारों की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन पारम्परिक कलाओं के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। दिया कुमारी ने कहा कि महोत्सव में युवा कलाकारों ने कला गुरुओं से पारंपरिक चित्रकला के गुर सीखे, यह अत्यंत सराहनीय है। जेकेके जैसे केंद्र कला को संजोने और आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। सरकार ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करेगी। महोत्सव के दौरान एडीजी अलका मीणा और संयोजक रामू रामदेव ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। अलंकार दीर्घा में प्रवेश के बाद उन्होंने मां सरस्वती को नमन कर दीप प्रज्ज्वलित किया और स्वयं भी एक चित्र बनाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई