टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर तंज कसा, कहा- जयपुर की जनता पर टूट रहे मुसीबत के पहाड़
जयपुर की जनता सड़कों के गड्ढों में डूब रही
मानसून में जयपुर की सड़कों पर पानी भरने से बदहाल हालातों पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है
जयपुर। मानसून में जयपुर की सड़कों पर पानी भरने से बदहाल हालातों पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है।
जूली ने कहा है कि तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िले क्यूँ लुटे? सवाल सड़कों का है, सवाल जनता की ज़िंदगी का है। उन्हें सरकार के झूठे भाषणों, वादों और भ्रमण यात्राओं में कोई रुचि नहीं हैं। जयपुर की जनता सड़कों के गड्ढों में डूब रही है, गाड़ियां पानी में तैर रही हैं, और माननीय जी भ्रमण कर, झूठे भाषणों से भ्रम फैला रहे है।
जयपुर की जनता पर मुसीबत के पहाड़ टूट रहे है जो राजधानी से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और एक कैबिनेट मंत्री बनाकर रोजाना पूछती है माननीय जी 47 की नहीं अभी तो 25 की बात कर लो। जब राजधानी की हालत इतनी खराब है, तो बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा।

Comment List