कोडाई प्रीमियर क्रिकेट लीग का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह
सफलता अर्जित करने के लिए आपके अंदर भूख होनी चाहिए: अनिल मेहता
लीग में हिस्सा लेने वाली सभी 6 टीमों के खिलाडिय़ों ने अपने परिजनों सहित समारोह में हिस्सा लिया।
जयपुर। कोडाई प्रीमियर क्रिकेट लीग-2023 का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया गया। इस लीग में हिस्सा लेने वाली सभी 6 टीमों के खिलाडिय़ों ने अपने परिजनों सहित समारोह में हिस्सा लिया। समारोह में रनर और विनर दोनों कप्तानों को ट्रॉफी दी गई साथ ही बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर को भी पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल मेहता व विशिष्ट अतिथि डॉ.के.के शर्मा ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के भाग्य को आकार देने और भविष्य के चैंपियनों को तैयार करने में उनके साथ हर घड़ी खड़े अकादमी के कोचो को भी बधाई दी।
अकादमी के कोच प्रेरित गोस्वामी ने कहा कि खिलाड़ियों को क्रिकेट में और अधिक मौका मिले, इसके लिए जल्द ही अन्य सीनियर-जूनियर क्रिकेट लीग की भी शुरुआत की जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे खिलाड़ी चाहे वह पुरुष हो महिलाए दोनों लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
इन खिलाड़ियो को मिला अवॉर्ड
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- आर्यवीर सिंह
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- ईशान काबरा
सर्वश्रेष्ठ फील्डर- कार्तिक यादव
मैन ऑफ द सीरिज- आर्यन शर्मा
Comment List