गुजरात में भाजपा सांसद-विधायको का कैंप : सीएम सहित नेताओं ने नर्मदा तट पर की सैर, विधायको को सिखाए जाएंगे पार्टी की मजबूती के गुर
केंद्रीय स्तर के पधाधिकारी और नेता ट्रेनिंग देंगे
इस दौरान केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी उनके साथ थे। मंगलवार को कैंप में विधायको और सांसदों की ट्रेनिंग के कुल सात सत्र होंगे
जयपुर। गुजरात के केवड़िया में चल रहे राजस्थान भाजपा के सांसदों और विधायकों के ट्रेनिंग कैंप के दूसरे दिन सुबह सीएम भजनलाल शर्मा सहित विधायको और सांसदों ने केवड़िया में नर्मदा नदी के तट पर प्रातःकालीन भ्रमण किया। इस दौरान केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी उनके साथ थे। मंगलवार को कैंप में विधायको और सांसदों की ट्रेनिंग के कुल सात सत्र होंगे।
सत्रों में जनप्रतिनिधियों को गुड गवर्नेंस, अपनी विधानसभा, लोकसभा में बेहतर परफॉर्मेंस, जनता से सीधा जुड़ाव, सरकार के कामों को जनता तक पहुंचने, योजनाओं का फायदा देने सहित पार्टी की मजबूती के गुर विधायको को सिखाए जाएंगे। सत्रों में भाजपा के केंद्रीय स्तर के पधाधिकारी और नेता उन्हें ट्रेनिंग देंगे।
Comment List