धूमधाम से मनाया जा रहा है भगवान देवनारायण जयंती समारोह, बिडला आडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
समारोह में नेताओं का पहुंचना शुरू
भगवान देवनारायण जयन्ती समारोह समिति की ओर से देवनारायण 1113 जयंति की पूर्व संध्या पर सोमवार को बिडला सभागार भव्य समरोह आयोजित हो रहा है
जयपुर। भगवान देवनारायण जयन्ती समारोह समिति की ओर से देवनारायण 1113 जयंति की पूर्व संध्या पर सोमवार को बिडला सभागार भव्य समरोह आयोजित हो रहा है। समारोह में पद दंगल से बताया गया कि भगवान देवनारायण के जन्म को पद दंगल के रूप में बता रहे है। समारोह में नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है।
संयोजक प्रो. विक्रम सिंह गुर्जर ने बताया कि भगवान देवनारायण जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम के लिए गत एक माह से राज्यभर में जनसंपर्क अभियान चलाया गया था। इसके लिए प्रदेशभर के गुर्जर समाज के लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था ।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से भगवान देवनारायण के संदेश को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है ।
Comment List