हमारी सुरक्षा के लिए है यातायात नियम, लोगों को नुक्कड नाटक से किया जागरूक
नशा करके वाहन नही चलाने का आह्वान किया
कार्यक्रम में संस्था सदस्य दक्ष लवानिया ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन को सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का उल्लंघन नही करना चाहिए।
जयपुर। प्रादेशिक परिवहन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से कला सागर सेवा संस्था की ओर से प्रस्तुत नुक्कड नाटक "सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" के द्वारा आमजन को जागरूक किया गया। विद्याधर नगर 1 नंबर बस स्टैंड व 14 नम्बर पुलिया, जयपुर द्वितीय क्षेत्र में मंचन किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी परिवहन निरीक्षक मुकुंद राठौड़ की उपस्थिति में कलाकारों ने अभिनय के माध्यम से दर्शकों को यातायात के नियम सड़क सुरक्षा सहित जीवन रक्षा को समझाते हुए आमजन से सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने, कम उम्र वालों को वाहन नही चलाने व किसी भी तरह का नशा करके वाहन नही चलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संस्था सदस्य दक्ष लवानिया ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन को सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का उल्लंघन नही करना चाहिए और वाहन चालकों को हेलमेट तथा सीटबेल्ट का यथा वाहन उपयोग करना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं, ताकि हमारे देश में सड़क दुघर्टनाओं के स्तर को कम किया जा सके।
Comment List