सफल स्पाइन सर्जरी से दी कबड्डी खिलाड़ी को नई जिंदगी, ऑपरेशन में किया गया अत्याधुनिक तकनीक ‘ओ-आर्म नेविगेशन’ का प्रयोग

ऑपरेशन राज्य सरकार की मां योजना के तहत निशुल्क

सफल स्पाइन सर्जरी से दी कबड्डी खिलाड़ी को नई जिंदगी, ऑपरेशन में किया गया अत्याधुनिक तकनीक ‘ओ-आर्म नेविगेशन’ का प्रयोग

डॉ. पंकज गुप्ता ने कहा कि, ऐसी स्पाइन इंजरी से पीड़ित हजारों मरीज जानकारी के अभाव में जीवन भर बिस्तर तक सीमित हो जाते हैं, जबकि समय पर सही इलाज और आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर उन्हें पूर्ण स्वस्थ बनाया जा सकता है।

जयपुर। महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए जटिल स्पाइन सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस सर्जरी ने मालपुरा निवासी एवं राज्य स्तर पर कबड्डी खिलाड़ी रह चुके 43 वर्षीय मोहम्मद इस्लाम को फिर से जीवन की नई राह दी है। काम करते समय वजन उठाने के कारण मोहम्मद इस्लाम की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग गई थी। इसके बाद से उनकी नाभि से नीचे का हिस्सा बिल्कुल काम नहीं कर रहा था और वे पूरी तरह बिस्तर पर आश्रित हो गए थे। यहां तक कि पेशाब का भी एहसास नहीं होता था।

अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि इस जटिल मामले का निदान कर डी12–एल1 स्पाइन सर्जरी की गई। विशेष बात यह रही कि ऑपरेशन में अत्याधुनिक तकनीक ‘ओ-आर्म नेविगेशन’ का प्रयोग किया गया, जिससे सर्जरी और अधिक सटीक एवं सुरक्षित तरीके से संभव हुई। ऑपरेशन टीम में डॉ. पंकज गुप्ता के साथ डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. रविंद्र सिंह सिसोदिया, डॉ. अनमोल, डॉ. फोरम मेहता तथा डॉ. संदर्भ गौतम शामिल रहे। टीम के सामूहिक प्रयासों से यह जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। ऑपरेशन के आठ महीने बाद आज मोहम्मद इस्लाम फिर से सामान्य दिनचर्या जी रहे हैं। वे स्वयं चल-फिर सकते हैं, अपने दैनिक कार्य कर रहे हैं और पेशाब का संकेत भी मिलने लगा है। डॉ. पंकज गुप्ता ने कहा कि, ऐसी स्पाइन इंजरी से पीड़ित हजारों मरीज जानकारी के अभाव में जीवन भर बिस्तर तक सीमित हो जाते हैं, जबकि समय पर सही इलाज और आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर उन्हें पूर्ण स्वस्थ बनाया जा सकता है। खास बात यह रही कि ऑपरेशन राज्य सरकार की मां योजना के तहत निशुल्क किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
जयपुर मेटल फैक्ट्री के 25 वर्षों से चल रहे आंदोलन में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और विधायक अमीन कागजी...
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज
गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का एलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बी आर ओ की पांच हजार करोड़ रूपये की 121 परियोजनाओं का उद्घाटन
इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग
डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया
इजरायली सेना ने पश्चिम तट चौकी पर दो फिलस्तीनियों को किया ढ़ेर