जल संसाधन विभाग में बड़ा फेरबदल : 14 मुख्य अभियंताओं के तबादले, 8 का पदोन्नति के बाद स्थानांतरण
मुख्य अभियंता SWRPD डेम सेफ्टी के पद पर नियुक्त किया
प्रदीप रुस्तगी को हनुमानगढ़ (उत्तर), जितेन्द्र दीक्षित को गुण नियंत्रण एवं सतर्कता, जयपुर तथा अजय त्यागी को मुख्य अभियंता बांसवाड़ा के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जयपुर। जल संसाधन विभाग में प्रशासनिक फेरबदल किया है। विभाग ने 14 मुख्य अभियंताओं के तबादले किए हैं, जबकि 8 अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं को पदोन्नति के बाद नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस सूची में कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल हैं। विभाग ने भुवन भास्कर को मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जल संसाधन जयपुर नियुक्त किया गया है। अमरजीत सिंह को मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव (पश्चिम) तथा पदेन सचिव, इंदिरा गांधी नहर बोर्ड जयपुर बनाया गया है। रवि सोलंकी को प्रबंध निदेशक एवं मुख्य अभियंता ERCPL, दयालराम मीणा को मुख्य अभियंता कोटा, राजेन्द्र कुमार पारीक को महानिदेशक IMTI कोटा और योगेश कुमार मित्तल को मुख्य अभियंता SWRPD डेम सेफ्टी के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा प्रदीप रुस्तगी को हनुमानगढ़ (उत्तर), जितेन्द्र दीक्षित को गुण नियंत्रण एवं सतर्कता, जयपुर तथा अजय त्यागी को मुख्य अभियंता बांसवाड़ा के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभागीय फेरबदल को जल परियोजनाओं में गति लाने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

Comment List