वृद्ध से मारपीट कर रुपए छीनने वाला गिरफ्तार
एसीपी लक्ष्मी सुथार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में ट्रांसपोर्ट नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसका चालान हो चुका है।
जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने राह चलते वृद्ध व्यक्ति से मारपीट कर जबरदस्ती पैसे, मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से छीने गई नकदी, मोबाइल फोन और आईडी बरामद कर ली है। डीसीपी पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि 13 सितम्बर को परिवादी शकूर खान निवासी अमृतपुरी घाटगेट ने रिपोर्ट दी कि 12 सितम्बर को भांकरोटा से बस में बैठकर गुरुवारा मोड उतारा और घर जाने के दौरान सुनसान जगह पर दो लड़कों ने पकड़ लिया। लड़के चाकू दिखाकर जेब में रखे 45 सौ रुपए, आधार कार्ड, मोबाइल सहित अन्य सामान छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी हसीन खान (34) निवासी मर्दान खां की गली एमडीरोड को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी लक्ष्मी सुथार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में ट्रांसपोर्ट नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसका चालान हो चुका है।
छात्र का अपरहण करने वाला दूसरा साथी गिरफ्तार
आदर्श नगर थाना पुलिस ने 11 सितम्बर को राजापार्क के एसी मार्केट से छात्र का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले दूसरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आदिल (24) निवासी चार दरवाजा कब्रिस्तान, महल के पास रामगंज को गिरफ्तार किया है।
Comment List