मन की बात 129वीं कड़ी: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन के साथ कार्यक्रम सुना
सीएम बोले—‘मन की बात’ देश की उपलब्धियों पर गर्व करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' की 129वीं कड़ी में 2025 को भारत के गौरव का वर्ष बताया। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' और खेल-विज्ञान की सफलताओं का जिक्र किया। जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे सुना और कहा कि पीएम के संदेश राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणापुंज हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 129वीं कड़ी रविवार को प्रसारित हुई। वर्ष 2025 की यह अंतिम कड़ी थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर जनप्रतिनिधियों और आमजन के साथ कार्यक्रम सुना।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2025 में राजस्थान सहित पूरे देश ने विकास और उपलब्धियों के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देश की प्रगति, सकारात्मक प्रयासों और प्रेरक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम देश की उपलब्धियों पर गर्व करने का अवसर प्रदान करता है और समाज के हर वर्ग को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार और संदेश आमजन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. गोपाल शर्मा, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Comment List