मेरठ गैंग : वाहन चालकों का ध्यान भटकाकर मोबाइल चुराने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
कब्जे से 12 महंगे मोबाइल किए जब्त
चुराए हुए मोबाइल को एल्युमिनियम फाॅल में लपेटकर रखते थे, जिससे मोबाइल का नेटवर्क नहीं करता था काम
जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने मेरठ से आकर शहर में वाहन चालकों का ध्यान भटकाकर वाहनों से मंहगे मोबाइल, पर्स चुराने वाली गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 महंगे मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस ने वारदात के दौरान काम में लिए जाने वाले वाहन को भी जब्त कर लिया है। डीसीपी दक्षिण दिगंत आनन्द ने बताया कि परिवादी ताराचंद कुमावत और कौशल शर्मा ने रिपोर्ट दी कि 15 जनवरी को अजमेर रोड पर ट्रैफि क जाम के दौरान दो लोगों ने उनका ध्यान भटकाकर कार के अन्दर से मोबाइल चुराकर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया। थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया सीसीटीवी कैमरे और तकनीक की मदद से घटना स्थल और आस-पास के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। उन्होंने बताया कि आरोपी पप्पू चांद (43) निवासी पुलिस थाना देहली गेट मेरठ और अजीम पठान (38) निवासी मेरठ सिटी पुलिस रेलवे रोड मेरठ को गिरफ्तार किया है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
मेरठ से आकर शहर में ट्रैफिक बत्ती और ट्रैफिक जाम वाले स्थानों पर ध्यान भटकाकर, वाहन चालकों से झगड़ा कर कार के अन्दर से मंहगे मोबाइल, पर्स और अन्य महंगा सामान चुरा लेते थे। चुराए हुए मोबाइल को एल्युमिनियम फॉल में लपेटकर रखते थे, जिससे मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं करता। वारदात के लिए किसी सस्ते होटल में रुकते है और 8-10 वारदातों के बाद वापिस मेरठ लौट जाते थे।
Comment List