अवैध मादक बेचने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
मादक पदार्थ स्मैक समेत बिक्री की राशि भी जप्त
आरोपितों से प्रकरण में लिप्त अन्य लोगों के बारे में पूछताछ जारी है।
जयपुर। राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी से युवाओं में बढ़ रहे दुष्प्रभाव और समाज में व्याप्त अपराधों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय ने विषेश अभियान के तहत दो अलग-अलग थाना इलाकों से दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपित महिलाओं के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक समेत बिक्री की राशि भी जप्त की गई।
डीसीपी साउथ दिगंत आनन्द ने बताया कि पहली कार्रवाई मुहाना थाने के साथ मिलकर की जिसमें आरोपित महिला सावित्री सांसी (57) बजरंग कॉलोनी, मदरामपुरा और मानसरोवर थाना इलाके की दूसरी कार्रवाई में हीरा देवी (36) आश्रम विहार, गुर्जर की थड़ी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 129 ग्राम अवैध मादक पदार्थ समेत बिक्री के 1530 रुपए जप्त किए। आरोपितों से प्रकरण में लिप्त अन्य लोगों के बारे में पूछताछ जारी है।
Comment List