नाहरगढ़ दुर्ग का बनेगा मॉडल और नक्शा, निरीक्षण के दौरान प्रतिभा डोटासरा ने अधिकारियों को दिए निर्देश
अन्य पर्यटक सुविधाएं विकसित किए जाने के निर्देश सहायक अभियंता को दिए
आमेर विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त CEO प्रतिभा डोटासरा ने नाहरगढ़ दुर्ग के संरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला पर्यटकों के लिए बेबी फीडिंग रूम, टॉयलेट मरम्मत, स्प्रींकलर सिस्टम और अन्य सुविधाओं के विकास के निर्देश दिए। साथ ही, दुर्ग का मॉडल और नक्शा तैयार करने की योजना है, जैसा हवामहल और जंतर-मंतर में किया गया है।
जयपुर। आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा डोटासरा ने नाहरगढ़ दुर्ग के अधीक्षक सोहनलाल चौधरी एवं सहायक अभियंता लोकेन्द्र मीणा के साथ दुर्ग परिसर में चल रहे संरक्षण, जीर्णोद्धार एवं विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान प्रतिभा डोटासरा ने स्मारक भ्रमण पर आने वाली महिला पर्यटकों की सुविधार्थ बेबी फीडिंग रूम एवं सेनेट्री नेपकीन रूप को तैयार करने, माधवेन्द्र भवन के पास बने टॉयलेट की मरम्मत, उद्यानों में स्प्रींकलर सिस्टम लगाने, नाहरगढ़ दुर्ग का नक्शा एवं मॉडल तथा सड़क की मरम्मत आदि कार्य शीघ्र कराए जाने और अन्य पर्यटक सुविधाएं विकसित किए जाने के निर्देश सहायक अभियंता को दिए।
हवामहल और जंतर-मंतर के बाद जल्द यहां भी दिखेगा :
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के संरक्षित स्मारक हवामहल स्मारक और जंतर-मंतर स्मारक के बाद अब जल्द ही नाहरगढ़ दुर्ग का मॉडल और नक्शा बनाया जाएगा। जिसमें दुर्ग परिसर के विभिन्न हिस्सों को दर्शाया जाएगा। जिसे पर्यटक करीब से देख सकेंगे।

Comment List