प्रयागराज में IAF का टू सीटर ट्रेनी विमान क्रैश: स्थानीय लोगों ने पायलट को बचाया, बड़ा हादसा टला
बीच शहर तालाब में गिरा माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट
संगम नगरी के बीचों-बीच केपी कॉलेज के पास बुधवार को एक टू-सीटर ट्रेनी विमान तकनीकी खराबी के बाद तालाब में क्रैश हो गया। विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रयागराज। संगम नगरी के बीचों-बीच केपी कॉलेज के पास बुधवार को एक टू-सीटर ट्रेनी विमान तकनीकी खराबी के बाद तालाब में क्रैश हो गया। विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि विमान पानी में गिरा, जिससे आग नहीं लगी और बड़ा हादसा टल गया।
हादसे के दौरान दोनों पायलटों ने पैराशूट के जरिए छलांग लगा दी थी। स्थानीय युवाओं ने अदम्य साहस दिखाते हुए तालाब में तैरकर दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलते ही भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर और सेना की टीम मौके पर पहुंच गई। घायल पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वायुसेना ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं

Comment List