शहर की सड़कों को सेक्टर रोडो से किया जाएगा कनेक्ट : नई एसओपी के आधार पर चरणबद्ध होंगे कार्य, सरपट दौड़ेंगे वाहन
सेक्टर सड़कों से घटेगा यातायात दबाव
शहर में यातायात सुधार के लिए जेडीए प्रमुख सड़कों को सेक्टर रोडों से जोड़ेगा। आयुक्त सिद्धार्थ महाजन ने सेक्टर सड़कों के निर्माण, पारदर्शिता और नवीन एसओपी के तहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। शहर में करीब 650 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण, नवीनीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य प्रगति पर हैं।
जयपुर। शहर को एक विकसित, सुव्यवस्थित और सुगम यातायात वाला महानगर बनाने की दिशा में जयपुर विकास प्राधिकरण प्रमुख सड़कों को अब सेक्टर रोडों से कनेक्ट करेगा। इससे शहर में यातायात सुगम होगा ओर सेक्टर रोडों पर यातायात का दबाव भी कम होगा। शहर के सुनियोजित विकास को लेकर जेडीए आयुक्त सिद्धार्थ महाजन ने पदभार संभालने के साथ ही इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया। इसके लिए उन्होंने शहर की यातायात दबाव वाली सड़कों का मौका निरीक्षण भी किया था।
शहर के सुनियोजित विकास एवं निर्माणाधीन प्रोजेक्टों के साथ ही प्रस्तावित सड़कों के निर्माण की प्रगति के संबंध में मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जेडीए आयुक्त महाजन ने कहा कि शहर में सेक्टर सड़कों के निर्माण और प्रमुख सड़कों के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेक्टर सड़कों के निर्माण में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित की जाए तथा नवीन एसओपी के तहत चरणबद्ध कार्रवाई अपनाई जाए। नवीन एसओपी के अनुसार सेक्टर सड़कों के निर्माण से पूर्व 15 दिवस में पीटी सर्वे कराया जाए और जोन उपायुक्तों द्वारा मौके पर काबिज काश्तकारों व खातेदारों को नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सहमति प्राप्त होने पर फेजवार शिविर आयोजित कर काश्तकारों को आरक्षण पत्र जारी किए जाएंगे। प्रभावित खातेदारों के लिए पहले उनकी भूमि के समीप सरकारी भूमि चिन्हित कर योजना सृजित की जाएगी। यदि उसी ग्राम में भूमि उपलब्ध नहीं होगी तो अन्य स्थान पर भूमि चिन्हित कर योजना तैयार की जाएगी।
इन कार्यों को प्राथमिकता :
जेडीए द्वारा खातीपुरा रेलवे स्टेशन, द्रव्यवती नदी, दांतली आरओबी से गोनेर रिंग रोड से पालड़ी परसा, शिवदासपुरा से बाड़ा पदमपुरा, महल रोड से पार्थ नगर सहित अनेक सेक्टर सड़कों के लगभग 100 करोड़ रुपए के कार्य प्रगतिरत हैं। इसके अतिरिक्त कालवाड़ रोड, सी.जोन बायपास, बैनाड़ रोड, नारायण विहार, रामपुरा रोड सहित अन्य मार्गो पर करीब 50 करोड़ रुपए के कार्य किए जा रहे हैं। वहीं मोती डूंगरी रोड, विद्याधर नगर, नाहरगढ़ रोड, सिरसी रोड, न्यू सांगानेर रोड, शिप्रा पथ, इस्कॉन रोड, पृथ्वीराज नगर दक्षिण और वाटिका रोड सहित प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण के लगभग 500 करोड़ रुपए के कार्य भी प्रगति पर हैं।

Comment List