स्पेन में भीषण हादसा, दो अलग-अलग ट्रेनों के पटरी से उतरने पर एक व्यक्ति की मौत, अन्य 20 घायल
दीवार गिरने से पटरी से उतरी ट्रेन
कातालोनिया में भारी बारिश के कारण रिटेनिंग वॉल गिरने से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में लोको पायलट की जान चली गई और 20 यात्री घायल हुए हैं।
बार्सिलोना। स्पेन के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र कातालोनिया में मंगलवार शाम दो अलग-अलग ट्रेन हादसों में एक लोको पायलट की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कातालोनिया की आपातकालीन सेवाओं के अनुसार पहला हादसा बार्सिलोना प्रांत के गेलीदा कस्बे के पास आर-4 उपनगरीय रेल लाइन पर हुआ, जहाँ रेलवे ट्रैक के किनारे बनी एक दीवार अचानक ढह गई। जब यह दीवार ढही उसी समय ट्रेन वहां से गुजर रही थी। दीवार गिरने से ट्रेन पटरी से उतर गई और ड्राइवर के केबिन को भारी नुकसान पहुंचा।
गेलीदा के मेयर लुईस वाल्स ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घायलों में चार की हालत बेहद गंभीर है, छह को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य को मामूली चोटें लगी हैं। मेयर ने कहा, अगर यह हादसा बार्सिलोना से एक किलोमीटर और नजदीक होता, तो इसके परिणाम और भी भयावह हो सकते थे।
गेलीदा मध्य बार्सिलोना से लगभग 35-40 किलोमीटर दूर स्थित है। बार्सिलोना सैंट्स स्टेशन, जो शहर का मुख्य रेलवे स्टेशन है, मैड्रिड के आतोचा स्टेशन के बाद स्पेन का दूसरा सबसे व्यस्त स्टेशन है और प्रतिदिन लाखों यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाता है।
कुछ क्षेत्रीय मीडिया रिपोर्टों में आधिकारिक आंकड़ों से अधिक घायलों की संख्या बताई गई है, जिससे मृतक और घायलों की संख्या बढऩे की आशंका जताई जा रही है। कई आपातकालीन कॉल मिलने के बाद, क्षेत्रीय सिविल प्रोटेक्शन अधिकारियों ने 'फेरोकैट' आपातकालीन योजना सक्रिय कर दी। आपात सेवाओं ने 11 एंबुलेंस और एक अग्निशमन दल को मौके पर भेजा। प्रारंभिक आकलन में कहा गया है कि हाल के दिनों में हुई भारी बारिश के कारण रिटेनिंग वॉल ढह सकती है।
दूसरा हादसा गिरोना प्रांत में ब्लानेस और माकानेट-मसानेस स्टेशनों के बीच हुआ। स्पेन की सरकारी रेलवे अवसंरचना प्रबंधक कंपनी अदिफ ने बताया कि तूफानी मौसम के कारण चट्टानें पटरी पर गिर गईं, जिससे ट्रेन का एक एक्सल टूट गया और ट्रेन पटरी से उतर गई। स्पेन की राष्ट्रीय रेल ऑपरेटर रेनफे ने बताया कि दूसरी ट्रेन में 10 लोग सवार थे और इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आरजीआई लाइन पर टॉर्डेरा और माकानेट-मसानेस के बीच रेल सेवा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। अदिफ के तकनीशियन मौके पर काम जारी रखे हुए हैं, जिसके कारण क्षेत्र में अन्य सेवाओं में भी देरी हो सकती है।
दोनों हादसे ऐसे समय हुए हैं जब स्पेन के भूमध्यसागरीय तट पर भीषण मौसम का प्रकोप जारी है। स्पेन की राज्य मौसम एजेंसी और कातालोनिया मौसम सेवा ने शनिवार से बुधवार तक क्षेत्र में तेज तूफान की चेतावनी दी है, जिसका केंद्र कातालोनिया का तटवर्ती इलाका बताया गया है।
गौरतलब है कि, ये हादसे दक्षिणी स्पेन के आदामूज के पास हुए एक घातक हाई-स्पीड ट्रेन हादसे के दो दिन बाद हुए हैं, जिसमें कम से कम 42 लोगों की मौत हुई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। उस दुर्घटना के बाद स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने सोमवार को तीन दिनों के आधिकारिक शोक की घोषणा की थी।

Comment List