कांग्रेस के आगे बढ़ते ही एजेंसियों से दबाव बना रही मोदी सरकार, हम झुकेंगे नहीं : खड़गे

खड़गे और राहुल गांधी ने संविधान बचाओ अभियान का आरम्भ किया

कांग्रेस के आगे बढ़ते ही एजेंसियों से दबाव बना रही मोदी सरकार, हम झुकेंगे नहीं : खड़गे

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब जब कांग्रेस आगे बढ़ती है

जयपुर। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब जब कांग्रेस आगे बढ़ती है, तब तब मोदी सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने का काम करती है। खड़गे रामलीला मैदान में संविधान बचाओ रैली को संबोधित कर रहे थे।

खड़गे ने कहा कि सबसे पहले पहलगाम में जो आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैंने कहा था कि प्रधानमंत्री को  ऑल पार्टी बैठक बुलानी चाहिए, हमने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई। उसमें हमारे तमाम नेताओं ने कहा कि इस कठिन समय में एक होकर के सरकार के साथ हैं, सरकार जो भी फैसला लेंगे हम उसका समर्थन करेंगे। हमारे देश की यह बदकिस्मती है, सब पार्टी के लोग आए लेकिन उसे मीटिंग में प्रधानमंत्री नहीं आए, शर्म की बात है, देश के स्वाभिमान पर हमला हो रहा है और आपको चुनावी भाषण सूझ रहा है। चुनावी भाषण देने बिहार पहुंच जाते हैं लेकिन ऑल पार्टी मीटिंग में भाग लेने के लिए दिल्ली नहीं आ पाते हैं। सर्व दलीय बैठक में आते तो सबको मालूम चला कि आपकी प्लानिंग क्या है। राहुल गांधी अमेरिका का दौरा रद्द कर जम्मू कश्मीर पहुंचे और घायलों से मिले। अंबेडकर ने ऐसा संविधान बनाया की एक चाय बेचने वाला भी इस देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। एक दलित का बेटा भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। संविधान बचेगा तभी आप लोग प्राइम मिनिस्टर बनेंगे। संघ के लोग हर शहर में करोड़ों लोगों की जायदाद बना रहे हो कि यह पैसा कहां से आया है। हजारों एकड़ जमीन आपने ली है, इतना पैसा कहां से आया है, हमारी पार्टी का कहीं फंक्शन होता है, वहां हमारी पार्टी के लोगों पर ईडी के छापे पड़ते हैं, जब हमारा अधिवेशन गुजरात में होता है तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चालान पेश करती है, जब-जब कांग्रेस आगे बढ़ती है उसे दबाने का की कोशिश की जाती है। हम दबने वाले नहीं है। सुबह  उठते ही भाजपा और संघ के लोग कांग्रेस को गालियां देने लग जाते है अगर गलियां नहीं देंगे तो इन्हें नींद नहीं आती है। यह लोग देश में फूट डालने की बात करते हैं, हम एकता की बात करते हैं। हम जोड़ने की बात करते हैं, वह तोड़ने की बात करते हैं, और हमें बदनाम करने की कोशिश करते हैं कि यह कांग्रेस वालों ने किया है। भाजपा के लोग रोज सुबह उठकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू सबको गालियां देते हैं। जो लोग सत्ता में नहीं है और रोज सुबह उठकर उनकी बात करते हो, कांग्रेस से जो लोग भाजपा में गए हैं वह तुम्हारी तरह का कलंकित है। इस बार 400 पार का नारा लगाया, उनकी दोनों टांग टूट गई है एक टांग तो टीडीपी की लगाई है, दूसरी टांग नीतीश कुमार की लगाई है, अगर वो दोनों टांग हटा लिए तो उनके पास कुछ नहीं बचता है। 

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इस लड़ाई में राजस्थान कांग्रेस का कार्यकर्ता जी जान लगाने को तैयार है। पहलगाम आतंकी हमले में खड़गे और राहुल गांधी ने कह दिया कि पूरी कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है, लेकिन हम पूछना चाहते हैं कि केवल बातें ही होगी या काम होगा। पहलगाम में यह चूक कहां हुई, आप संविधान तोड़ने की बात करते हो संविधान बदलने की बात करते हो। मंहगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर किए वादों पर ये जनता को कोई जबाव नही देते। राजस्थान में मुख्यमंत्री का चयन होना था तो भारतीय जनता पार्टी का बहुमत होने के बावजूद उनसे राय मशवरा नहीं लिया गया और केवल दिल्ली से एक पर्ची आई और उसे पर्ची से यहां का बेड़ा गर्क कर दिया। जिस संविधान की तुम शपथ लेकर तुम मुख्यमंत्री और मंत्री बने उसे संविधान को कुचलना का काम कर रहे हो। एक कैबिनेट मंत्री यह कहता है कि राजस्थान में प्रतिदिन 8 करोड़ की बजरी चोरी होती है राजस्थान में बजरी माफीया हावी है आपका मुंह बंद क्यों हो जाता है। संविधान में यह लिखा हुआ है कि निकाय और पंचायत के चुनाव होने हैं, यहां 5 साल से कोई चुनाव नहीं हो रहे हैं 6 साल हो गए नगर निकाय के चुनाव नहीं हुए मैं पूछना चाहता हूं आप संविधान के अनुच्छेद 243 अनुसार नगर निकाय के चुनाव होना अनिवार्य हैं लेकिन चुनाव नहीं करवाए जा रहे हैं, 1 साल से प्रशासक लग रहे हैं। 

यह रैली हम इसीलिए कर रहे हैं कि आप संविधान को नहीं मान रहे हो। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि आज सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग से विपक्षी दल के नेताओं को दबाने का काम किया जा रहा है। सरकार संविधान को हटाकर आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश में कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं केंद्र में मंत्री रहा हूं इसलिए मुझे पता है कि केंद्रीय एजेंसियों से किस तरह काम कराया जा रहा है। मोदी सरकार संविधान को खत्म करने पर तुली है। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि संस्थाओं को जानबूझकर कमजोर करने का काम किया जा रहा है। राहुल गांधी पूरे देश में इस आवाज को उठा रहे हैं। हम सबको एकजुट होकर इस लड़ाई को मजबूती से लड़ना होगा। जब मुम्बई में हमला हुआ, संसद में हमला हुआ तो विपक्ष ने एकजुट होकर लड़ाई में साथ दिया। इस बार भी विपक्ष इस मुद्दे पर मोदी सरकार के साथ खड़ा है। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव मिलना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इसी मैदान में इंदिरा गांधी ने कांग्रेस आई की स्थापना की घोषणा की थी। 

Read More वन्यजीव गणना के आंकड़े सामने आए : केवलादेव उद्यान में शाकाहारी वन्यजीवों की संख्या अधिक

आज खड़गे और राहुल गांधी ने संविधान बचाओ अभियान का आरम्भ किया है। आज देश में संविधान बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना जरूरी है। आज देश में ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सभी एजेंसी पर दबाव है। हर कार्यकर्ता खड़गे और राहुल गांधी की भावना को समझे और संविधान बचाने में अपनी भूमिका निभाए। जिस तरह संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं, उसके लिए कार्यकर्ताओं को घर घर तक पहुंचना होगा। भाजपा अपने कांग्रेस मुक्त भारत के सपने को सोनिया गांधी और राहुल गांधी के रहते पूरा नहीं कर पा रही है, इसलिए कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। नेशनल हेराल्ड केस में झूठे आरोप लगाकर गांधी परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जोश जज्बे को देखकर लगता है कि हम इस लड़ाई को जीतेंगे।

Read More हवामहल स्मारक : मुख्य भाग की तरफ टिकट व्यवस्था हो तो और बढ़ सकती है पर्यटक संख्या 

Post Comment

Comment List

Latest News

सरकारी स्कूल के 241 बच्चों ने पहली हवाई यात्रा की : प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट जैसे राष्ट्रीय स्थलों का किया दौरा सरकारी स्कूल के 241 बच्चों ने पहली हवाई यात्रा की : प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट जैसे राष्ट्रीय स्थलों का किया दौरा
संस्था के एरिया कन्वीनर सतीश लश्करी, राजस्थान चेयरमैन अनुतोष संचेती और राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन देव सिंह ने इसमें पूरा सहयोग...
मॉनसून की मेहरबानी, 17 बांध फुल, 352 को अभी पानी का इंतजार
इंडस्ट्री कनेक्ट प्रोग्राम : अकादमिक, उद्योग सहयोग और संवाद के लिए गतिशील मंच तैयार 
नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर की समिति की बैठक आयोजित : युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए प्रभावी कदम उठाएं- डॉ. सोनी 
ट्रम्प ने की इजरायल-ईरान के बीच युद्ध विराम की घोषणा, दोनों देशों को दी बधाई 
राजस्थान विश्वविद्यालय का तुगलकी फैसला वापस, बंद नहीं होंगे वाणिज्य के तीनों संकाय
सेना ने दिया 450 सुसाइड ड्रोन नागास्त्र का ऑर्डर : दुश्मन पर छिपकर अटैक, हवा में ही टारगेट का काम तमाम