एफबीएस की ओर से मानसून मीट का आयोजन : इस अनोखे नेटववर्किंग इवेंट में सभी प्रतिभागियों ने की प्ले पॉज पार्टी
इवेंट में सभी प्रतिभागियों ने प्ले पॉज पार्टी की
फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया कि इवेंट में इंटरऐक्टिव गतिविधियों से उद्यमियों ने विचारों का आदान-प्रदान किया।
जयपुर। एमआई रोड स्थित मिरोह में एफबीएस जयपुर की ओर से मानसून मीट कार्यक्रम हुआ। शहर के कई उभरते हुए उद्यमियों ने ना केवल एक-दूसरे से मुलाकात की, बल्कि दोस्ती, सहयोग और रचनात्मकता का अनुभव भी साझा किया। एफबीएस जयपुर के इस अनोखे नेटववर्किंग इवेंट में सभी प्रतिभागियों ने प्ले पॉज पार्टी की। ऋद्धि शर्मा ने एक मजेदार वैक्स बार मेकिंग एक्टिविटी का आयोजन किया। फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया कि इवेंट में इंटरऐक्टिव गतिविधियों से उद्यमियों ने विचारों का आदान-प्रदान किया।
इस अवसर पर मानसून स्किन और हेयर केयर टिप्स पर चर्चा हुई। कोर मेंबर्स मुनमुन पोद्दार, प्राची खंडेलवाल और राखी खंडेलवाल ने बताया कि ‘सपोर्ट इच अदर, ग्रो टूगेदर’ की भावना के साथ यह मीटिंग सिर्फ एक नेटवर्किंग इवेंट नहीं, बल्कि यह ऐसा मंच रहा, जहां हर उद्यमी ने एक दूसरे के सपनों को समर्थन देने का वादा किया।

Comment List