मानसून सक्रिय, कई इलाकों में बरसे बदरा
बीते 24 घंटों में जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, झुंझुनूं, सीकर, राजसमंद, अलवर पाली समेत कई शहरों में 2 से लेकर 4 इंच तक पानी बरसा।
जयपुर। राजस्थान में प्रवेश के साथ ही मानसून सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटों में जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, झुंझुनूं, सीकर, राजसमंद, अलवर पाली समेत कई शहरों में 2 से लेकर 4 इंच तक पानी बरसा। राज्य में लगातार हो रही बारिश से कई छोटे डैम ओवरफ्लो हो गए। बरसाती नदियां, झरने बहने लगे हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने 30 जून तक दक्षिण-पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कई जिलों में मध्यम से अति भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए 4 जिलों में रेड और 10 जिलों में आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। कोटा, झालावाड़, बारां में मौसम विभाग ने 29 जून को अतिभारी बारिश होने की भी आशंका जताई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 4 इंच के आसपास बारिश पाली के सोजत में दर्ज की गई। राजसमंद के कुनवारिया में 91, टोंक के मालपुरा में 86, नागौर के मकराना में 75, झुंझुनूं के चिड़ावा में 81, जयपुर के कोटपूतली में 70, बूंदी के गुढ़ा डैम पर 66, बारां के शाहबाद में 69 और अजमेर के गेगल में 71 एमएम पानी बरसा है। वहीं मंगलवार सुबह तक जोधपुर में 65, भीलवाड़ा में 59, बूंदी में 56 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 48 से 72 घंटे में मानसून पूरे राजस्थान में एक्टिव हो जाएगा और इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा संभाग में कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। जयपुर में मंगलवार को मानसून थोड़ा सुस्त रहा और शहर के अलग अलग इलाकों में छितराई बारिश हुई। यहां दिन का तापमान 32.4 डिग्री और बीती रात का तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया।
इसलिए होगी तेज बारिश
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक ओडिशा और उत्तरी क्षेत्र के ऊपर एक लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। इस सिस्टम से एक ट्रफ लाइन निकल रही है, जो उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान होते हुए हरियाणा तक जा रही है। इसी ट्रफ और सिस्टम के कारण इन राज्यों में अगले दो-तीन दिन तक बारिश होने का अनुमान है।
Comment List