एमजेआरपी यूनिवर्सिटी में मेगा जॉब फेयर : मेले में 20 से अधिक कंपनियों ने लिया भाग, रिक्त पदों के लिए की उम्मीदवारों की भर्ती
उन्हें बेहतर करियर अवसर प्रदान करना था
इसका उद्देश्य छात्रों और युवा पेशेवरों को उद्योग जगत से जोड़ना और उन्हें बेहतर करियर अवसर प्रदान करना था।
जयपुर। महात्मा ज्योतिबा राव फूले यूनिवर्सिटी (एमजेआरपी) में एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 20 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। कंपनियों ने 2000 से अधिक रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की। रोजगार मेले में आईटी, प्रबंधन, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग और अन्य क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों ने हिस्सा लिया। इसका उद्देश्य छात्रों और युवा पेशेवरों को उद्योग जगत से जोड़ना और उन्हें बेहतर करियर अवसर प्रदान करना था।
यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने कहा कि एमजेआरपी यूनिवर्सिटी छात्रों के सर्वांगीण विकास और उनके करियर निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है। इस रोजगार मेले के माध्यम से हम योग्य और प्रतिभाशाली युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान कंपनियों ने ऑन-द-स्पॉट इंटरव्यू आयोजित कर प्रतिभाशाली उम्मीदवारों का चयन किया। छात्रों ने अपनी दक्षताओं और क्षमताओं का प्रदर्शन किया। जिससे उन्हें विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर मिले।
Comment List