आमेर में 13,322, हवामहल में आए 9 हजार से अधिक पर्यटक
लॉयन सफारी में शेरनी तारा पर्यटकों को अपनी उपस्थिति से टूरिस्टों को रोमांचित कर रही है
पुरातत्व विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार रविवार को आमेर महल में 13,322, हवामहल स्मारक में 9,243, जंतर-मंतर स्मारक में 5465, ईसरलाट में 134, लॉयन सफारी में 155, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 2311 पर्यटक आए
जयपुर। शहर के पर्यटन स्थलों पर देसी और विदेशी पर्यटकों की आवाजाही अधिक रही। पर्यटकों ने परिवार सहित शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों की विजिट की। पुरातत्व विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार रविवार को आमेर महल में 13,322, हवामहल स्मारक में 9,243, जंतर-मंतर स्मारक में 5465, ईसरलाट में 134, लॉयन सफारी में 155, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 2311 पर्यटक आए। लॉयन सफारी में शेरनी तारा पर्यटकों को अपनी उपस्थिति से टूरिस्टों को रोमांचित कर रही है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के शकरबाग जू से यहां लाए शेर शक्ति और शेरनी दुर्गा का क्वारंटीन समय पूरा हो गया है। ऐसे में इन्हें इस हफ्ते लॉयन सफारी में छोड़ा जा सकता है। दोनों को पिछले 10 दिनों से कराल एरिया में साथ रखा जा रहा है। वहीं तारा को शक्ति के साथ पेयर बनाकर सफारी में छोड़ने की भी संभावना है।
Comment List