चौमूं : 2 दर्जन से अधिक नील गायों का शिकार, चौमूं के सबलपुरा गांव में मिलें अवशेष, आरोपी गिरफ्तार
150 जिंदा कारतूस सहित अन्य हथियार बरामद
सूचना पर वन विभाग के हाडौता रेंजर वन क्षेत्रीय अधिकारी अजय बडगुर्जर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया है।
चौमूं। जयपुर जिले में चौमूं के कालाडेरा थाना इलाके के सबलपुरा गांव के जंगल में देर रात अज्ञात शिकारियों ने करीब दो दर्जन से ज्यादा नील गायों का शिकार कर लिया। घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। सुबह जब स्थानीय लोग जंगल की तरफ निकले, तो नील गायों के अवशेष पड़े मिले। लोगों को देखकर शिकारी भागने में कामयाब हो गए लेकिन एक शिकारी को ग्रामीणों ने दबोच लिया। मामले की सूचना मिलने पर कालाडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक शिकारी को राउंडअप किया है। मौके से एक हथियार और दो आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में दो दर्जन से ज्यादा नील गायों का शिकार करने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कालाडेरा थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से करीब 150 जिंदा कारतूस, 40 कारतूस के खोखे सहित एक बंदूक और अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। सूचना पर वन विभाग के हाडौता रेंजर वन क्षेत्रीय अधिकारी अजय बडगुर्जर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया है।
Comment List