सड़क पर कीचड़ और गंदे पानी से परेशानी
अधिकारियों से शिकायत की लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया
स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर क्षेत्र के विधायक को भी ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया।
जयपुर। बगरू विधानसभा क्षेत्र के हीरापुरा-लूनियावास के वार्ड नंबर-122 में पिछले दिनों हुई बारिश से आवागमन के रास्ते में जलभराव की स्थिति बन गई है। कॉलोनी में पानी भर गया है। मोती विहार, आशा विहार, दुर्गा विहार सहित कई अन्य कॉलोनियों में जल भराव व कीचड़ होने के कारण कॉलोनिवासी घर से बाहर आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। स्थानीय निवासियों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया। अब हालत यह है कि लोगो का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
कॉलोनिवासियों ने बताया कि रास्ते पर आए दिन लोग फिसलकर चोटिल हो रहे है। लोगों ने कई बार अपनी इस समस्या का समाधान पाने के लिए स्थानीय पार्षद को लिखित और मौखिक में भी अवगत करवा दिया गया है, लेकिन आज तक भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। बारिश के रूके हुए पानी और कीचड़ से लोगों में फिसलने का डर बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर क्षेत्र के विधायक को भी ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया।
बारिश में तो यह समझ में नहीं आता कि रोड है या तालाब। क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि माने तो यह कोई पहली बार नहीं है। हर बार बारिश के दिनों में इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसके बारे में अधिकारियों को बताने के बाद भी समस्या का निदान नहीं होता। यदि समय रहते नाली का निर्माण करवा दिया जाए तो इस समस्या से निजात पाई जा सकती है।
राहुल शर्मा, स्थानीय निवासी
यदि पानी निकासी की व्यवस्था का स्थायी समाधान हो जाए तो इस प्रकार की समस्या से लोग बच सकते हैं। इसके लिए अधिकारियों को पत्र भी दिया गया। लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ। और यदि यही हाल रहा तो स्थानीय निवासी किसी ने किसी संक्रामक बीमारी की चपेट में आने का खतरा बढ़ा सकता है।
रितिका कंवर, स्थानीय निवासी

Comment List