साल के अंतिम दिन बंद रहेंगे नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर जू
आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व, रणथंभौर टाइगर सफारी, सरिस्का टाइगर सफारी फुल चल रही
साल 2024 के आख़री दिन मंगलवार को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर जू बंद रहेंगे
जयपुर। साल 2024 के आख़री दिन मंगलवार को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर जू बंद रहेंगे। ऐसे में जयपुर आकर शेर, बाघ, बघेरे, भालु, विभिन्न प्रजातियों के पक्षी सहित अन्य वन्यजीवों को निहारने की चाहत लिए आने वाले पर्यटकों को निराशा होगी। जबकि 31 दिसम्बर को जयपुर में पर्यटकों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल सकती है। पर्यटन विशेषज्ञ संजय कौशिक का कहना है कि पर्यटन सीजन के चलते शहर के पर्यटन स्थलों में तो पर्यटकों की भीड़ रहती है। वहीं झालाना लेपर्ड रिजर्व, आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व, रणथंभौर टाइगर सफारी, सरिस्का टाइगर सफारी फुल चल रही है। इसके चलते पर्यटक नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क आकर शेर, बघेरे देखने आ रहे हैं। साथ ही लायन और टाइगर सफारी भी कर रहे हैं, लेकिन मंगलवार होने के चलते ये 31 दिसंबर को ये बंद रहेंगे।
ऐसे में पर्यटकों को निराशा होगी। इसलिए वन विभाग को पर्यटकों की संख्या और पर्यटकों को निराशा ना हो इसके लिए मंगलवार को बायोलाजिकल पार्क और जयपुर जू पर्यटकों के अवलोकनार्थ खोल देना चाहिए। ताकि पर्यटक भी यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं और उन्हें निराशा ना हो। गौरतलब है कि हर मंगलवार को नाहरगढ़ बायोलाजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर पर्यटकों के अवलोकनार्थ बंद रहता है।
Comment List