देशराग में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हुए जयपुरवासी

बिड़ला सभागार में दैनिक नवज्योति के राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

देशराग में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हुए जयपुरवासी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुलाबी नगरी की शाम देशभक्ति, हास्य और वीर रस की कविताओं से सरोबार रही

जयपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुलाबी नगरी की शाम देशभक्ति, हास्य और वीर रस की कविताओं से सरोबार रही। दैनिक नवज्योति की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कवियों ने गुलाबी नगरी के लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। आरम्भ में दैनिक नवज्योति के निदेशक हर्ष चौधरी ने अतिथियों का स्वगात करते हुए नवज्योति और देशराग की विकास यात्रा का उल्लेख किया। कवि सम्मेलन में महाभारत सीरियल के श्रीकृष्ण अपनी श्रीमद् भगवद् गीता मोटिवेशन स्पीच में कहा कि भारत कभी भी इंडिया नहीं रहा, इसे वापस भारत बनाने की जरुरत है।

स्टेच्यू सर्किल स्थित बीएम बिड़ला सभागार में आयोजित समरोह में हिन्दी के वैश्विक प्रचार-प्रसार के लिए दैनिक नवज्योति की ओर से स्थापित अखिल भारतीय कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी हिन्दी सेवा सम्मान 2025 महाभारत टीवी धारावाहिक में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता, मोटिवेशनल स्पीकर और पूर्व सांसद डॉ. नितीश भारद्वाज को प्रदान किया गया, जबकि नवज्योति काव्य कलश सम्मान से कोटा निवासी वरिष्ठ कवि कुंवर जावेद को प्रदान किया गया। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में जाने माने वीर रस के कवि जगदीश सोलंकी (कोटा), गंभीर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर मजेदार तरीके से सवाल उठाने वाले सुरेश अवस्थी (कानपुर), गीतकार कुंवर जावेद (कोटा), अपने अनोखे अंदाज में प्रहार करने वाले व्यंग्य के साथ हास्य समाहित कर विसंगतियों पर प्रहार करने वाले संजय झाला (जयपुर), लाफ्टर चैलेंज बिजेता सुरेश अलबेला (कोटा) और मारवाड़ी में श्रोताओं को लोटपोट करने वाले सुनील व्यास ने एक से बढ़कर प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। 

कवि सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव, नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व लोकायुक एसएस कोठारी, उपभोक्ता आयोग के चेयरमैन ग्यारसीलाल मीणा, जस्टिस देवेंद्र कछावा, एयरपोर्ट निदेशक चरण सिंह, भारत सरकार के सीनियर अधिवक्ता संजय मेहला, जस्टिस जे आर गोयल, आईएएस प्रवीण गुप्ता, डॉ समित शर्मा, सुबीर कुमार, विधायक महेंद्र पाल सिंह, आरएएस श्याम सुंदर विश्नोई, गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा सहित शहर के अन्य गणमान्य लोगों उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ नीतीश भारद्वाज ने मोटिवेशन स्पीच दिया।

Post Comment

Comment List

Latest News

पश्चिमी विक्षोभ का असर हुआ कम : उत्तरी हवा चलने से बढ़ने लगा तापमान, जानें मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कब तक रहेगी गर्मी से राहत  पश्चिमी विक्षोभ का असर हुआ कम : उत्तरी हवा चलने से बढ़ने लगा तापमान, जानें मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कब तक रहेगी गर्मी से राहत 
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर और उत्तरी हवा चलने से तापमान सामान्य हो गया है।
कृषि स्टार्टअप और प्राकृतिक खेती पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता, शिवराज चौहान ने कहा- कृषि की चुनौतियों के समाधान में आगे आए छात्र
एसओजी की पेपर लीक मामलों में कार्रवाई जारी, पटवारी भर्ती मामले में हर्षवर्धन सेवा से बर्खास्त 
पेरू में ऊंचाई वाले शहर में ढही खदान : 4 श्रमिकों की मौत, कठिन परिस्थितियों में चलाया बचाव अभियान 
शिक्षा व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए नया नियम : लिखित परीक्षा में 50% से कम अंक आने पर शिक्षक के खिलाफ होगी कार्रवाई, पढ़े और क्या-क्या बोले शिक्ष मंत्री मदन दिलावर 
विलायती बाजार की नरमी का दिखा असर, चांदी 500 रुपए और जेवराती सोना 600 रुपए सस्ता 
राज्यों को उनके अधिकारों से वंचित करती है भाजपा : अपनी गुप्त मंशा को लागू करने की चाल है परिसीमन, स्टालिन ने कहा- राज्य नहीं दें इसकी अनुमति