मकर संक्रांति पर जयपुर में नया रंग : जलमहल में दिन में पतंगबाजी, शाम को फायरवर्क्स और लालटेन उत्सव
काइट फेस्टिवल को लेकर की जा रही तैयारियां
मकर संक्रांति के अवसर पर इस बार राजधानी जयपुर में काइट फेस्टिवल को नए स्वरूप में मनाने की तैयारियां की जा रही। पर्यटन विभाग की ओर से सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जलमहल की पाल पर पतंगबाजी का आयोजन होगा। इस दौरान विभिन्न तरह की पारंपरिक और आकर्षक पतंगों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
जयपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर इस बार राजधानी जयपुर में काइट फेस्टिवल को नए स्वरूप में मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। पर्यटन विभाग की ओर से सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जलमहल की पाल पर पतंगबाजी का आयोजन होगा। इस दौरान विभिन्न तरह की पारंपरिक और आकर्षक पतंगों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। फैंसी पतंग उड़ाने का प्रदर्शन इस आयोजन का खास आकर्षण रहेगा। कार्यक्रम में राजस्थान के लोक कलाकारों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पारंपरिक व्यंजनों का नि:शुल्क वितरण पर्यटकों के स्वाद को भी खास बनाएगा। साथ ही पर्यटकों के लिए नि:शुल्क ऊंटगाड़ी की सैर और बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
पहली बार संक्रांति की शाम को जगमगाएगा आसमान
पर्यटन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा पहली बार होगा जब मकर संक्रांति पर दिन की पतंगबाजी के साथ-साथ शाम के समय आसमान को रोशनी से सजाने की पहल की जाएगी। शाम 7 बजे से हवा महल की छत (बड़ी चौपड़ की ओर) पर विशेष एक्टिविटी होगी। इसमें लालटेन उड़ाने, फायरवर्क्स और रोशनी से जगमगाता जयपुर पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। 14 जनवरी को जलमहल की पाल पर काइट फेस्टिवल होगा। लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएगी। शाम को हवामहल की छत से लालटेन उड़ाने के साथ ही फायरवर्क्स एक्टिविटी आयोजित की जाएगी।
उपेन्द्र सिंह शेखावत, उप निदेशक, पर्यटन विभाग

Comment List