प्राइवेट स्कूलों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी : अब निजी स्कूल 5 साल तक नहीं बदल सकेंगे यूनिफॉर्म, अभिभावक किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे किताबें
गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा
किताबों और यूनिफॉर्म की जानकारी स्कूल के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर सत्र शुरू होने से एक माह पहले उपलब्ध करानी होगी।
जयपुर। प्रदेश में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्राइवेट स्कूलों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। अब निजी विद्यालय 5 साल तक अपनी स्कूल यूनिफॉर्म नहीं बदल सकेंगे। साथ ही स्कूल प्रबंधन अब अभिभावक और विद्यार्थी पर किसी खास दुकान से यूनिफॉर्म, किताबें या अन्य शिक्षण सामग्री खरीदने का दबाव नहीं बना सकेंगे।
हाल ही में अभिभावकों की ओर से शिक्षा मंत्री को कई शिकायतें मिली थीं, जिनमें बताया गया कि कुछ स्कूल महंगी यूनिफॉर्म और किताबें बेचने के लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि बाजार में वही सामग्री सस्ते दर पर उपलब्ध है। मामले पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि अब प्राइवेट स्कूलों को शिक्षा विभाग की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा।
नई गाइडलाइंस के मुख्य बिंदु
- यूनिफॉर्म को पांच वर्षों तक नहीं बदला जाएगा।
- किताबों और यूनिफॉर्म की जानकारी स्कूल के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर सत्र शुरू होने से एक माह पहले उपलब्ध करानी होगी।
- किसी विशेष दुकान या विक्रेता से क़िताब और ड्रेस खरीदने का दबाव नहीं बनाया जाएगा।
- यूनिफॉर्म और किताबें कम से कम तीन दुकानों पर उपलब्ध होनी चाहिए।
- शिक्षण सामग्री पर स्कूल का नाम अंकित नहीं किया जाएगा।
दिलावर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों की नियमित निगरानी के लिए टीमों का गठन करेंगे। यदि किसी स्कूल द्वारा नियमों की अनदेखी की जाती है या शिकायत मिलती है, तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई भी अभिभावक सीधे उनसे या शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर सकता है। सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विद्यार्थियों और अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ न पड़े।
Comment List