प्रदेश में गर्मी से राहत नहीं : लू से आमजन का हाल बेहाल, हीटवेव का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आंधी-बारिश की भी संभावना जताई
प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी का असर जारी है।
जयपुर। प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी का असर जारी है। लू और गर्मी से आमजन का हाल बेहाल है। वहीं, नौतपा से पहले लू का कहर झेल रहे राजस्थान के 16 जिलों को आज भी राहत नहीं मिलेगी। तीन जिलों में तो हीटवेव का रेड अलर्ट है। हालांकि, जयपुर, कोटा सहित 19 जिलों में मौसम विभाग ने आंधी-बारिश की भी संभावना जताई है। वहीं, दोपहर बाद 6 जिलों में मौसम बदला। चित्तौड़गढ़ में अंधड़-बारिश के साथ ओले गिरे।
मकान की दीवार गिर गई। हादसे में महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, एक बच्चा गंभीर घायल हो गया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हीटवेव/तीव्र हीटवेव व कहीं-कहीं ऊष्णरात्री दर्ज होने की संभावना है। आज उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं दोपहर बाद मेघगर्जन आंधी भी चल सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं ऊष्णरात्रि का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन व तेज अंधड़ भी दर्ज होने की संभावना है।

Comment List