एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला
राजस्थान विधानसभा के जनपद वाले गेट के सामने पहुंचे
शिक्षा मंत्री के आदिवासी पर दिए गए बयान के खिलाफ एनएसएसयू के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा आदिवासियों पर दिए गए बयान तूल पकड़ता जा रहा है। शिक्षा मंत्री के आदिवासी पर दिए गए बयान के खिलाफ एनएसएसयू के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विधानसभा के सामने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला फूंका और शिक्षा मंत्री से इस्तीफा की मांग की। एनएसयूआई के कार्यकर्ता हाथ में मदन दिलावर का पुतला लिए और शिक्षा मंत्री मुदार्बाद मदन दिलावर इस्तीफा दो और मदन दिलावर माफी मांगो जैसे नारे लगाते हुए राजस्थान विधानसभा के जनपद वाले गेट के सामने पहुंचे और पुतला दहन किया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एनएसयूआई शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों पर दिए गए बयान का पुरजोर विरोध करती है और सरकार से मांग करती है कि वह शिक्षा मंत्री से इस्तीफा मांगे। मदन दिलावर अपने आदिवासियों के डीएनए पर दिए गए बयान पर माफी मांगे।
Comment List