परिवहन मुख्यालय में अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, ओमप्रकाश बुनकर ने जारी किए आदेश
घनश्याम सिंह और इन्दु सैनी को प्रवर्तन शाखा में तैनात
एमवीआई विक्रम सिंह गिल को राज्य परिवहन प्राधिकरण में और एमवीएसआई संजय कुमार को रोड सेफ्टी शाखा में जिम्मेदारी दी गई है।
जयपुर। परिवहन मुख्यालय में अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। एटीसी कुसुम राठौड़ को रेलवे समन्वय प्रभारी बनाया गया है, जबकि जेटीसी प्रकाश सिंह राठौड़ को रिट्स प्रभारी नियुक्त किया गया है। जेटीसी जगदीश प्रसाद बैरवा को नियम शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीटीओ विनय बंसल को नियम शाखा के साथ टैक्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
एमवीआई हितेश चन्द्रुल, घनश्याम सिंह और इन्दु सैनी को प्रवर्तन शाखा में तैनात किया गया है। एमवीआई विक्रम सिंह गिल को राज्य परिवहन प्राधिकरण में और एमवीएसआई संजय कुमार को रोड सेफ्टी शाखा में जिम्मेदारी दी गई है। परिवहन विभाग के एडिशनल कमिश्नर ओमप्रकाश बुनकर ने आदेश जारी किए।
Related Posts
Post Comment
Latest News
02 Mar 2025 19:03:33
छपरा में लालू यादव ने कहा था कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाओगे तो बिहार में जगमग होगा। वो कहते है...
Comment List