आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : पहला चुरण शुरू, 36 केन्द्रों पर कराई जाएगी यह परीक्षा
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए
रेलवे भर्ती बोर्ड अधिकारियों के अनुसार परीक्षा तिथियों के अनुसार परीक्षार्थियों को सिटी इंटिमेशन स्लिप और ई-कॉल लेटर जारी किए जा रहे हैं।
अजमेर। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए होने जारी पहली चरण की कम्प्यूटर आधारित भर्ती परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेंगी। रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर की ओर से यह परीक्षा 36 परीक्षा केन्द्रों पर कराई जाएगी। परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी। प्रतिदिन लगभग 14 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड अधिकारियों के अनुसार परीक्षा तिथियों के अनुसार परीक्षार्थियों को सिटी इंटिमेशन स्लिप और ई-कॉल लेटर जारी किए जा रहे हैं। परीक्षा से 10 दिन पहले परीक्षा केन्द्र के शहर व शिफ्ट की जानकारी दी जा रही है। वहीं परीक्षा से चार दिन पहले ईकॉल लेटर जारी किए जा रहे हैं।
Comment List