राजस्थान दिवस के अवसर पर मिर्जा राजा जयसिंह का वैक्स फिगर नाहरगढ म्यूजियम के शीशमहल में होगा स्थापित 

वैक्स के पुतले को शीशमहल की राजगद्दी पर स्थापित किया जा रहा

राजस्थान दिवस के अवसर पर मिर्जा राजा जयसिंह का वैक्स फिगर नाहरगढ म्यूजियम के शीशमहल में होगा स्थापित 

नाहरगढ स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम के शीशमहल में कल राजस्थान दिवस से पर्यटक दीदार कर सकेगें

जयपुर। नाहरगढ स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम के शीशमहल में कल राजस्थान दिवस से पर्यटक दीदार कर सकेगें। मिर्जा राजा जयसिंह आमेर रियासत के शासक थे, उन्होने 3 मुग़ल बादशाह जहांगीर, शाहजहां, और औरंगज़ेब का शासन काल देखा और सर्वाधिक 46 वर्ष तक सन 1621-1667 तक आमेर पर शासन किया। मुग़ल बादशाह शाहजहां ने 1637 ई. में जयसिंह को मिर्जा राजा की उपाधि से सम्मानित किया।

वैक्स के पुतले को शीशमहल की राजगद्दी पर स्थापित किया जा रहा है।  मिर्जा राजा जयसिंह के वैक्स फिगर के साथ उनके मंत्री, सेनापति और दरबारी के वैक्स फिगर भी स्थापित किया गया है, जिससे पर्यटकों को बाकायदा राज दरबार का साक्षात अनुभव हो।  वैक्स के पुतले का वजन लगभग 38 किलोग्राम है, जबकि लंबाई लगभग 6 फिट है। जयपुर वैक्स म्यूजियम  के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि हालांकि अद्भुत छटा वाले विभिन्न चटख रंगों से भरे तीस लाख से भी ज्यादा कांच के टुकडो, और ठीकरी की कारीगरी के साथ तराश कर बने शीशमहल को देखकर पर्यटक अचम्भित हो जाते हैं फिर भी मुझे हमेशा ही कुछ कमी सी ही महसूस होती थी। इसलिए शीशमहल के दरबार को वैक्स फिगर से लाइव करने का निर्णय लिया और हमारा यह फैसला सही रहा। शीशमहल मे मानो आत्मा का प्रवेश हो गया और शीशमहल महल जीवंत हो गया। इससे निश्चित तौर पर पर्यटक को भी महल देखने का अलग ही अनुभव होगा। यह भी उल्लेखनीय है कि दुनिया का यह पहला शीशमहल है जिसका फ्लोर भी कांच का है। नाहरगढ के इस शीशमहल को देखकर देसी ही नहीं विदेशी पर्यटक भी प्राचीन काल में पहुंचने का अनुभव करते हैं। अनूप ने बताया कि वैक्स फिगर का निर्माण विभिन्न एतिहासिक किताबों में उपलब्ध पेंटिंग को देखकर किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि जयपुर वैक्स म्यूजियम दुनिया का ऐसा प्रथम वैक्स म्यूजियम है जो किसी " हेरिटेज साईट " नाहरगढ़ किले पर बनाया गया है, और यहाँ पर मौजूद देश-विदेश की नामी हस्तियों की नयनाभिराम मोम की मूर्तियों के साथ-साथ जयपुर रियासत के महाराजाओं और महारानी के भव्य वैक्स स्टेच्यू " रॉयल दरबार " के भव्य सेट और परिवेश में देखने को मिलते हैं ।

कलात्मक रॉयल दरबार और भव्य शीशमहल का यह अदभुत संगम पर्यटकों को इस धरती पर सिर्फ यहीं देखने को मिलेगा। जयपुर वैक्स म्यूजियम को देशी विदेशी अन्य म्यूजियमों से एक बात और जुदा करती है वो है कि इस म्यूजियम को बनाने, में जैसी कि इसकी साज सज्जा, वाल पेंटिंग तथा अन्य सभी सेट को बनाने में कलाकारों ने अपने हाथ की कला का इस्तेमाल किया है, जबकि अन्य जगह फ्लेक्स विनायल जैसी आधुनिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।

Read More गौर-गौर गणपति ईसर पूजे पार्वती

लोकप्रियता और पर्यटकों की पसंद के हिसाब से अब यह कहने में कोई अतिश्योक्ति की बात नहीं है कि जयपुर वैक्स म्यूजियम देश का ही नहीं दुनिया का नम्बर वन वैक्स म्यूजियम बन चुका है।

Read More सतीश पूनिया ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, संगठनात्मक मार्गदर्शन लिया

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

अमेरिका में छिड़ी नई बहस : डोनाल्ड ट्रम्प ने तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए जताई इच्छा, ट्रंप कर सकते हैं  संविधान में संशोधन  अमेरिका में छिड़ी नई बहस : डोनाल्ड ट्रम्प ने तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए जताई इच्छा, ट्रंप कर सकते हैं  संविधान में संशोधन 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए संविधान को सोच रहे है
अतिक्रमण हटाने को लेकर विधायक और रोडवेज मुख्य प्रबंधक के बीच कहासुनी
आईपीएल : राजस्थान रॉयल्स की पहली जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराया
भवानीमंडी के सरकारी अस्पताल का मामला : अस्पताल में दो प्रसूताओं की मौत के बाद बरपा हंगामा, परिजनों संग भीम आर्मी ने एनएच 52 पर किया चक्काजाम
नवरात्र पर घर-घर घट स्थापना, मंदिरों में गूंज उठे शंख-घंटा-घड़ियाल 
आज का भविष्यफल     
हिन्दू रणभेरी वाहन रैली निकली, ग्रामीणों ने बरसाए फूल