आमजन के कल्याण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करें कार्मिक, सुशासन दिवस पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली सुशासन की शपथ
पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सुशासन की शपथ ली
हां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार भी मौजूद रहे।
जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस गुरुवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जिले भर के राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सुशासन की शपथ ली।
जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार भी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कार्मिकों से आमजन के हित से जुड़ें कार्यों को प्राथमिकता से करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्मिक सरकार के महत्वपूर्ण अंग हैं। वे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए गंभीरता से कार्य करें, जिससे आमजन को राहत मिल सके। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया गया। निगम आयुक्त ने दिलाई सुशासन की शपथ: नगर निगम जयपुर मुख्यालय में आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर प्रशासक पूनम एवं आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सुशासन की शपथ ली।

Comment List