वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस का कैम्पेन : आम जनता से भी इस मुहिम में जुड़ने की अपील, चुनाव आयोग से की सवाल पूछने की मांग
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए साफ सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है
चुनाव आयोग से हमारी मांग साफ है कि पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीति दल उसका खुद ऑडिट कर सकें।
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने और वोट चोरी जैसे आरोपों के बाद अब कांग्रेस ने अब इस मामले में आम जनता से भी इस मुहिम में जुड़ने की अपील करते हुए चुनाव आयोग से सवाल पूछने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कांग्रेस की जारी की गई वेबसाइट और मिस्ड कॉल को लेकर लोगों से जुड़ने की अपील करते हुए समर्थन मांगा है। गहलोत, डोटासरा और जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वोट चोरी एक व्यक्ति, एक वोट की लोकतांत्रिक सिद्धांत पर सीधा हमला है।
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए साफ सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है। चुनाव आयोग से हमारी मांग साफ है कि पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीति दल उसका खुद ऑडिट कर सकें। आप भी हमारे साथ जुड़कर इस मांग का समर्थन करें। साथ ही, राहुल गांधी का वीडियो संदेश भी जारी किया गया है।

Comment List