आपरेशन जैकपॉट : 50 लाख रुपए का 100 किलो अवैध चंदन बरामद
आरोपी अवैध चंदन की लकड़ियां प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ़ की तरफ के जंगलों से शास्त्रीनगर जयपुर निवासी साहिल के द्वारा चोरी करके लाते थे
चंदन की कीमत करीब 50 लाख रुपए होती है। गिरफ्तार आरोपित पूरन सैनी (32) और मुकुट (35) दौसा के रहने वाले हैं।
जयपुर। कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आपरेशन ‘जैकपॉट’ के तहत कार्रवाई कर दो तस्करों पूरन और मुकुट को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 100 किलो 600 ग्राम अवैध चंदन बरामद किया गया है। वहीं एक अन्य आरोपी भीम सैनी फरार हो गया है। आरोपी अवैध चंदन की लकड़ियां प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ़ की तरफ के जंगलों से शास्त्रीनगर जयपुर निवासी साहिल के द्वारा चोरी करके लाते थे। चंदन की कीमत करीब 50 लाख रुपए होती है। गिरफ्तार आरोपित पूरन सैनी (32) और मुकुट (35) दौसा के रहने वाले हैं। एडिशनल कमिश्नर (प्रथम) कैलाश चंद बिश्नोई ने बताया कि टीम ने महुआ जिला दौसा पुलिस के साथ कार्रवाई कर चंदन तस्कर पूरन व मुकुट को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपित अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की चंदन की लकड़ियों की लट्ठों की तस्करी करने का काम करते थे। आरोपितों के एक साथी भीम सैनी मौके से फरार हो गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि संजय नगर शास्त्रीनगर निवासी साहिल निवासी संजय नगर शास्त्रीनगर लकड़ियों को प्रतापगढ़-चित्तौड़गढ़ की तरफ के जंगलों से चोरी करके लाता था। आरोपित पूरन, मुकुट और भीम ने साहिल से सस्ते दामों में चंदन की लकड़ियां खरीदीं और तस्करी शुरू कर दी। चंदन की लकड़ी का उपयोग मूर्तिकला और साज-सज्जा के सामान बनाने और अन्य उत्पादनों का अगरबत्ती, हवन सामग्री तथा सौगंधिक तेज के निर्माण में होता है।

Comment List