ऑपरेशन वज्र प्रहार: पांच घंटे आठ जिलों में 561 टीमों ने 1716 स्थानों पर दबिश 

 837 बदमाशों को किया गिरफ्तार, बदमाशों पर सख्ती ताकि आप सुरक्षित रह सकें

ऑपरेशन वज्र प्रहार: पांच घंटे आठ जिलों में 561 टीमों ने 1716 स्थानों पर दबिश 

ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पूरी जयपुर रेंज एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई की गई है

जयपुर। जयपुर रेंज में ‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर’ कायम करने के लिए आईजी रेंज अजयपाल लाम्बा लगातार एरिया डोमिनेशन के तहत बदमाशों पर शिकंजा कस रहे हैं। हर बार ऑपरेशन अलसुबह शुरू होता है और दोपहर तक चलता है। इस बार ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पूरी जयपुर रेंज एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई की गई है। टीमों ने हथियारों का उपयोग करने एवं गैंग्स से जुडे अपराधियों और गैंगस्ट्रर्स के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया। टीमों ने हथियार का प्रयोग करके आमजन में दहशत पैदा करने, एक्सटॉर्सन करने वाले, जमीनों पर कब्जा करना या जमीनी विवाद पैदा करने वाली गैंग के बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी। टीमों ने जयपुर ग्रामीण, दौसा, अलवर, भिवाड़ी, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड, सीकर एवं झुंझुनंू में कार्रवाई की। इस रेड में आठ आईपीएस, 42 आरपीएस और 157 थानाप्रभारी शामिल किए गए। आॅपरेशन सुबह छह बजे से लेकर 11 बजे तक चला। 

  • एक नजर में दबिश
    जयपुर ग्रामीण पुलिस की 54 टीमों में शामिल 257 पुलिसकर्र्मियों ने दबिश देकर विभिन्न अपराधों में छह, फरार वारंटी पांच, अन्य वारंटी तीन समेत 75 लोग गिरफ्तार किए। इसी तरह दौसा में 56 टीमों के 302 पुलिसकर्र्मियों ने 270 जगह दबिश देकर 121 बदमाशों, कोटपुतली-बहरोड़ में 48 टीमों के 306 पुलिसकर्मियों ने 276 जगह दबिश देकर 102 बदमाशों, झुंझुनूं में 57 टीमों के 284 पुलिसकर्र्मियों ने 217 जगह दबिश देकर 71, सीकर की 256 टीमों के 344 पुलिसकर्मियों ने 344 जगह दबिश देकर 93, अलवर की 53 टीमों के 259 पुलिसकर्मियों ने 204 जगह दबिश देकर 218, भिवाड़ी की 20 टीमों के 103 पुलिसकर्मियों ने 47 जगह दबिश देकर 75 और खैरथल-तिजारा की 17 टीमों के 110 पुलिसकर्मियों ने 117 जगह दबिश देकर 82 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस तरह जयपुर रेंज की 561 टीमों में शामिल 1965 पुलिसकर्मियों ने 1716 जगह दबिश देकर 837 बदमाशों को गिरफ्तार किया। 
  •  यूं खत्म कर रही बदमाशों का खौफ
        अपराधी की सामाजिक महिमा मण्डन को समाप्त करना।
        अपराधी के सोशल मीडिया फॉलोवर्स को पुलिस निगरानी में लाना।
        इन अपराधियों की अवैध सम्पति मालूम कर, सम्पति कुर्की कार्रवाई करना। 
        अपराधियों के ठिकानों की सघन तलाशी लेकर सम्भावित अपराध को घटित होने से रोकना।
        गैंग में शामिल समस्त अपराधियों की जानकारी जुटाना।
        अपराधी के न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा। 
  • 13 माह में 23116 गिरफ्तार
    जयपुर रेंज में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और एरिया डोमिनेशन के संबंध में की गई कार्रवाई की बात करें तो एक जनवरी 2024 से लेकर एक फरवरी 2025 तक 23116 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इस समय में जयपुर रेंज के आठ जिलों की 5478 टीमों के 14717 पुलिसकर्मियों ने 16015 स्थानों पर दबिश देकर 23116 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। टीमों ने हथियारों और वारदात के मामलों में 2264, वांरटियों में 6164, इनामी 435, सामान्य प्रकरण में 7494 और 170 के तहत 6759 बदमाशों की गिरफ्तारी की गई। 

  • जयपुर रेंज में सक्रिय बदमाशों, वांछित अपराधियों समेत गैंग्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया समेत अन्य तरीकों से निगरानी रखी जा रही है। टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। 
    -अजयपाल लाम्बा, आईजी जयपुर 
Tags:  

Post Comment

Comment List

Latest News

बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं
7 साल पहले पार्क पर किए थे लाखों रुपए खर्च।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’, हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम 
स्कूल बस के पलटने से एक छात्रा की मौत : हादसे में 8 बच्चे गंभीर घायल, पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को निकाला बाहर;  बिना बाल वाहिनी परमिट के चल रही थी बस 
प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ने के मुद्दे पर आसान और पक्ष-विपक्ष सदस्यों में बहस : वासुदेव देवनानी ने किया हस्तश्रेप, कहा- लिखित उत्तर नहीं पढ़ने से समय की होगी बचत 
चिड़ियाघर लगाएगा बर्ड फेयर : पक्षी विशेषज्ञ देंगे विभिन्न बर्ड्स की जानकारी, बच्चे करेंगे मानसागर की पाल से विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन 
एक करोड़ के सवाल का सामना करती नजर आएंगी इशिता गुप्ता
सिटी बसों के लिए प्राइवेट कम्पनियों से ली जाएंगी सेवाएं : विधानसभा में झाबर सिंह खर्रा ने दिया जवाब, विपक्ष ने जताया सरकार की कार्यशैली पर विरोध; जूली ने कहा- प्राइवेट कम्पनियों को काम सौंपकर जिम्मेदारी से बच रही सरकार