विधानसभा में किरोड़ी के फोन टेपिंग मामले पर विपक्ष का हंगामा : विपक्ष ने लगाए मुख्यमंत्री इस्तीफा दो के नारे, जूली ने कहा- एक मंत्री ने आरोप लगाया, यह गंभीर मामला 

शून्यकाल में भी विपक्ष के विधायक वेल में नारेबाजी करते रहे

विधानसभा में किरोड़ी के फोन टेपिंग मामले पर विपक्ष का हंगामा : विपक्ष ने लगाए मुख्यमंत्री इस्तीफा दो के नारे, जूली ने कहा- एक मंत्री ने आरोप लगाया, यह गंभीर मामला 

हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रही। हंगामा के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सवाल पुकार लिया।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के तीसरे सत्र की विधानसभा की कार्यवाही  शुरू होते ही हंगामा हुआ। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की फोन टैपिंग के मुद्दे पर पर विपक्ष ने हंगामा किया। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले में हंगामा करते हुए विपक्ष ने इस मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस्तीफे की मांग की। विपक्षी सदस्यों ने विरोध जताया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य सदस्य सदन में पहुंचे। विपक्षी सदस्यों ने मुख्यमंत्री इस्तीफा दो के नारेबाजी कर की मांग उठाई। इसके बाद विपक्षी विधायक सदन की वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा यह गंभीर मामला है, एक मंत्री ने यह आरोप लगाया है।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते हुए विपक्ष ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग का मामला उठाया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि गंभीर मामला है। सरकार के एक मंत्री ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया। सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग और अन्य मंत्रियों ने कहा कि प्रश्नकाल को डिस्टर्ब नहीं करें, प्रश्न काल चलने दें। जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि पहले भी फोन टैपिंग हुआ, आपके उप मुख्यमंत्री ने आपके मुख्यमंत्री पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया था। टीकाराम जूली ने कहा इस वजह से कर रहे हैं कि हमारे समय में फोन टैपिंग हुआ, फोन टैपिंग करवा रहे हैं।

इसके बाद विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रही। हंगामा के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सवाल पुकार लिया। मंत्री मदन दिलावर ने जवाब पढ़ना शुरू किया। इधर विपक्ष वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विपक्षी सदस्यों को अपनी-अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया। हंगामा और शोर गुल के बीच मंत्री जवाब देते रहे। प्रश्नकाल समाप्ति के बाद शून्यकाल में भी विपक्ष के विधायक वेल में नारेबाजी करते रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

 पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी को फिरौती के लिए धमकी के मामले का आरोपी गिरफ्तार, नाम बदलकर फरारी काट रहा था  पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी को फिरौती के लिए धमकी के मामले का आरोपी गिरफ्तार, नाम बदलकर फरारी काट रहा था 
चुरू जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने व्यापारी को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में आरोपी शाहरुख उर्फ...
अशोक गहलोत ने दी होली की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व सौहार्द तथा सामाजिक समरसता को और अधिक करे मजबूत
प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाई होली : विभिन्न रंगों में रंगे नजर आए विदेशी सैलानी, ढोल-नगाड़ों की थाप पर किया डांस
भजनलाल शर्मा ने होली पर किया पूजन, मंत्रोच्चार के बीच किया होलिका दहन 
भारत ने बलूचिस्तान में ट्रेन अपहरण की घटना को लेकर पाकिस्तान के बयानों को किया खारिज
डिप्टी सीएम दीया कुमारी के सिविल लाइंस कार्यालय पर फूलों संग होली कार्यक्रम का आयोजन, राधा कृष्ण और मातृ शक्ति के संग मनाई फूलों वाली होली
राजभवन में हुआ होलिका दहन : राज्यपाल बागडे ने किया होलिका दहन, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं