पेपर लीक प्रकरण : बिल्डर ने भी किया था सहयोग उदयपुर पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार
सारण का रिमांड नौ मार्च तक बढ़ाया
राजीव कंस्ट्रक्शन का काम करता है, जिसने पेपर लीक कराने में गिरोह की मदद की थी। टीम अब राजीव उपाध्याय से पूछताछ कर रही हैं।
जयपुर। उदयपुर पुलिस ने वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक प्रकरण में पकड़े गए सरगना भूपेन्द्र सारण से पूछताछ के बाद सोमवार को जयपुर के शिप्रापथ इलाके से राजीव उपाध्याय को पकड़ा है। राजीव कंस्ट्रक्शन का काम करता है, जिसने पेपर लीक कराने में गिरोह की मदद की थी। टीम अब राजीव उपाध्याय से पूछताछ कर रही हैं। इसके अलावा उदयपुर पुलिस की टीमें जयपुर और आस-पास के इलाके में शेरसिंह मीणा व अन्य नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण में अभी तक मास्टर माइंड सुरेश ढाका और शेरसिंह मीणा सहित करीब 30 लोग फरार चल रहे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए उदयपुर पुलिस की टीमें करीब आधा दर्जन जिलों में छापेमारी कर रही है। शेर सिंह चौमूं का रहने वाला है और माउंट आबू में सरकारी टीचर है। गौरतलब है कि रविवार को एडीजी क्राइम दिनेश एमएन भी पकड़े गए आरोपी भूपेन्द्र सारण से पूछताछ करने के लिए उदयपुर गए थे। एडीजी क्राइम, उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा व एसपी विकास शर्मा ने करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद एडीजी ने रेंज आईजी और एसपी से मुकदमे के संबंध में चर्चा करने बाद विशेष टीमें गठित कर अन्य आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे।
सारण का रिमांड नौ मार्च तक बढ़ाया
मामले में रिमांड अवधि समाप्त होने पर सरगना भूपेंद्र सारण और राजीव उपाध्याय को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से सारण को नौ मार्च तक उपाध्याय को तीन मार्च तक रिमांड पर रखने के आदेश दिए गए। 40 लाख रुपए में पेपर बेचने वाले आरोपी शेर सिंह का फिलहाल पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है। स्पेशल पीपी मुस्तकिल खान ने न्यायालय से कहा कि मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ कर अन्य आरोपियों तक पहुंचना है। इसके लिए सारण का दस दिन व उपाध्याय का पांच दिन का रिमांड मांगा गया। न्यायालय ने सारण को नौ मार्च तक व उपाध्याय को तीन मार्च तक रिमांड पर रखने के आदेश दिए।

Comment List