समय पर सर्जरी से मरीज का पैर कटने से बचाया गया, जानें पूरा मामला
युवक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था
सीकर रोड स्थित निजी अस्पताल में समय पर की गई जटिल सर्जरी से दुर्घटनाग्रस्त युवक का पैर कटने से बच गया। हादसे में पैर की हड्डी टूटने के साथ रक्त आपूर्ति करने वाली प्रमुख धमनी भी कट गई थी। मणिपाल हॉस्पिटल में वरिष्ठ वेस्कुलर सर्जन डॉ. गोविंद प्रसाद दुबे ने रातभर चली आपात सर्जरी कर मरीज की जान और पैर दोनों बचाए।
जयपुर। सीकर रोड स्थित निजी अस्पताल में समय पर की गई सर्जरी से मरीज का पैर कटने से बचाया जा सका है। दरअसल, एक युवक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके पैर की हड्डी टूटने के साथ-साथ पैर में रक्त आपूर्ति करने वाली प्रमुख धमनी भी कट गई, जिससे मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई।
जब मरीज को मणिपाल हॉस्पिटल में लाया गया तो वरिष्ठ वेस्कुलर सर्जन डॉ. गोविंद प्रसाद दुबे ने बिना किसी विलंब के मरीज को इमरजेंसी में लेकर तत्काल रात भर में ही इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

Comment List