सरकार बनने के बाद से ही दुविधा में किरोड़ी मीणा, नहीं सुनी उनकी बात : पायलट

किरोड़ी ने हमेशा अपनी बात रखी

सरकार बनने के बाद से ही दुविधा में किरोड़ी मीणा, नहीं सुनी उनकी बात : पायलट

पायलट ने विधायक मुकेश भाकर के निलंबन का स्वागत करते हुए कहा कि अब भाकर सदन की कार्रवाई में शामिल हो सकेंगे। 

जयपुर। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने विधानसभा में मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के बहाने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। विधानसभा के बाहर पायलट ने कहा कि जब से सरकार बनी है, तब से किरोड़ीलाल दुविधा में हैं। पहले उन्होंने जो मेहनत की, उसके अनुसार उन्हें मंत्रालय नहीं दिया। बाद में उन्होंने इस्तीफा दिया, तो इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं लिया। एसआई भर्ती परीक्षा मामला हो गया। ईआरसीपी मुद्दा हो, किरोड़ी ने हमेशा अपनी बात रखी, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। पायलट ने विधायक मुकेश भाकर के निलंबन का स्वागत करते हुए कहा कि अब भाकर सदन की कार्रवाई में शामिल हो सकेंगे। 

राज्यपाल अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार के लिखे हुए अभिभाषण को राज्यपाल पढ़कर सुनाते हैं। प्रदेश में जो हालात बने हैं, कानून व्यवस्था, जिलों को समाप्त करने, स्कूलों की समीक्षा करने जैसे मुद्दों पर सरकार को जवाब देना पड़ेगा। जनता से जुड़े मुद्दों को हम सदन में उठाएंगे। पहली बार बने विधायकों को भी सदन में बोलने का मौका दिया जाना चाहिए। सरकार ने अपने किए वादों को पूरा नहीं किया। कांग्रेस शासन में जो विकास हुआ, उसकी तुलना में इस सरकार ने कोई काम नहीं किया। भजनलाल सरकार ने बिना मापदंड के मनमानी से जिले और संभाग समाप्त किए। इस बदलाव को जनता स्वीकार नहीं करेगी। केन्द्र सरकार के आने वाले बजट पर कहा कि प्रदेश सरकार को केन्द्र में आवाज उठानी होगी। पिछले बजट में राजस्थान का नाम तक नहीं लिया गया। भजनलाल सरकार को केन्द्र से ईआरसीपी और रिफाइनरी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग करनी चाहिए। 

 

Tags: pilot

Post Comment

Comment List

Latest News

देश की उन्नति में युवाओं का अहम योगदान : युवाओं की उम्मीदों को पूरा करेगी सरकार, भजनलाल शर्मा ने कहा - राजस्थान में विकास की अपार संभावनाएं  देश की उन्नति में युवाओं का अहम योगदान : युवाओं की उम्मीदों को पूरा करेगी सरकार, भजनलाल शर्मा ने कहा - राजस्थान में विकास की अपार संभावनाएं 
प्रदेश शिक्षा, खनिज एवं पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर प्रगति कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश अगले...
अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को किया सचेत : भाजपा के बहकावे में आकर पैसे के बदले उंगली पर ना लगवाएं स्याही, कहा - हो सकती है जेल
चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना : घर का तोड़ा लॉकर, सोने-चांदी सहित लाखों की नकदी लेकर फरार 
कांग्रेस ने मोहनलाल सुखाड़िया को दी श्रद्धांजलि, नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी रहे मौजूद
छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति का अपहरण : नक्सलियों ने की हत्या, मौके पर पर्चे फेंके, कहा - उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में कर रहा था मदद 
बजट में एक बार भी नहीं सुना बेरोजगारी शब्द, जरूरत की चीजों की बढ़ रही है कीमत : थरूर
रजिस्ट्री शिविर में प्रत्येक किसान का रजिस्ट्रेशन हो सुनिश्चित, जितेन्द्र कुमार ने शिविरों के प्रचार के दिए निर्देश