पुलिस की कार्रवाई : शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, 2 मोबाइल बरामद
चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस थाना मालपुरा गेट और पुलिस थाना मुहाना में मोबाइल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।
जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी निरज आचार्य महावीर नगर बी पुलिस थाना मालपुरागेट सांगानेर जयपुर का रहने वाला है।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस थाना मालपुरा गेट और पुलिस थाना मुहाना में मोबाइल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। एसीपी आदित्य काकडे ने बताया कि जप्त मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है।
Tags: thief
Post Comment
Latest News
17 Mar 2025 11:31:58
गोविंदगढ़ के ग्राम सीतारामपुरा में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।
Comment List