पुलिस का खुलासा : एटीएम का पासवर्ड चोरी कर 15 लाख रुपए उड़ाए

किसी संदिग्ध व्यक्ति ने छेड़छाड़ की है

पुलिस का खुलासा : एटीएम का पासवर्ड चोरी कर 15 लाख रुपए उड़ाए

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने मीडिया को बताया कि एक आरोपी पूर्व में एटीएम में पैसे डालने का काम करता है।

जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने रामंगज बाजार स्थित सेंट्रल बैंक इण्डिया के एटीएम से 15 लाख 20 हजार 3 सौ रुपए चुराने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 लाख, 19 हजार रुपए बरामद किए हैं। डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने मीडिया को बताया कि एक आरोपी पूर्व में एटीएम में पैसे डालने का काम करता है, उसने ही अपने साथी से मिलकर पासवर्ड से एटीएम में बिना तोड़फोड़ किए सरलता से पैसा निकाल लिया था। पुलिस ने आरोपी रोहिताश कुम्हार निवासी विजवाड़ थाना मालाखेडा और रोहिताश राजपूत गांव चिगरावली मोड़ लक्ष्मणगढ़ को गिरफ्तार किया। डूडी ने बताया कि दस जुलाई को सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के प्रबंधक बद्रीनारायण मीणा ने रिपोर्ट दी कि रामगंज बाजार स्थित एटीएम से सुबह करीब छह बजे ई-सर्विलांस सिस्टम पर सूचना मिली कि एटीएम के अन्दर किसी संदिग्ध व्यक्ति ने छेड़छाड़ की है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तो एटीएम मशीन सीआरए की उपस्थिति में खोली गई तो 15 लाख, 20 हजार, 300 रुपए की तीन कैसेट कम मिली। जबकि एटीएम मशीन में किसी भी तरह की तोड़फोड़ एवं नुकसान नहीं हुआ था। पुलिस ने टीम का गठन कर घटना स्थल के आस-पास के करीब दो सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। घटनाकारित करने वाले बदमाशों के कपड़े, जूते और हेलमेट के आधार पर रूट मेप तैयार कर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें दोनों आरोपी धरे गए।

कैसे खुला मामला
पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी रोहिताश कुम्हार पिछले महिने तक एटीएम बैंक में पैसे डालने का काम करता था। ऐसे में पुलिस ने अपना फोकस रोहिताश कुम्हार पर किया और गांव से दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उसने अपने दूसरे साथी रोहिताश सिंह राजपूत का नाम बताया तो पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी रानू शर्मा ने बताया कि एटीएम एमसी को खोलकर पैसे निकाले गए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि एटीएम एमसी को खोलने पर मैसेज बैंक के शाखा प्रबंधक के पास जाता है, उनसे पासवर्ड लेने के बाद ही एटीएम से पैसे निकल सकते हैं, लेकिन पुराना एटीएम होने से मैसेज शाखा प्रबंधक के पास नहीं गया, इसकी जानकारी रोहिताश कुम्हार को थी। उसे यह अच्छे से पता था कि वह एटीएम से पैसे निकालेगा तो उसका मैसेज शाखा प्रबंधक को नहीं जाएगा और उनसे पासवर्ड लेने के भी आवश्यकता नहीं होगी। 

 

Tags: theft

Post Comment

Comment List

Latest News

अखिलेश यादव का इंडिया गठबंधन पर बड़ा ऐलान, 2027 यूपी चुनाव तक बना रहेगा सपा-कांग्रेस का साथ अखिलेश यादव का इंडिया गठबंधन पर बड़ा ऐलान, 2027 यूपी चुनाव तक बना रहेगा सपा-कांग्रेस का साथ
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 2 साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है...
आईपीएल 2025 : बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, विराट-पडिक्कल की शतकीय साझेदारी
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी को रौंदा, बेटे की हालत नाजुक
जूनियर एशियाई मुक्केबाजी में भारत की विजयी शुरूआत
आईपीएल 2025 : मुंबई की लगातार तीसरी जीत, रोहित-सूर्या के नाबाद अर्द्धशतकों से चेन्नई को 9 विकेट से हराया 
माधोसागर बांध का पैंदा सूखा : तड़फ कर दम तोड़ रही हैं मछलियां, दुर्गंध से आसपास का वातावरण दूषित
महिला वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी पाक टीम, पीसीबी चीफ बोले- हाइब्रिड मॉडल के तहत बीसीसीआई और आईसीसी न्यूट्रल वेन्यू की घोषणा करे