अमेज डिजिटल कला प्रदर्शनी का पोस्टर लॉन्च
स्टूडेंट्स अपने आर्ट वर्क को डिस्प्ले करेंगे
अमेज एग्जीबिशन की डायरेक्टर रोलिका सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि अमेज-2023 में हैंगिंग इल्यूजन आर्ट वर्क आकर्षण का केंद्र रहेगा, जो महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को ट्रिब्यूट है।
जयपुर। अमेज डिजिटल कला प्रदर्शनी का 5वां सीजन जवाहर कला केंद्र की चतुर्दिक गैलरी में शुरू होगा। इस 4 दिवसीय प्रदर्शनी में देश से डिजिटल आर्ट से जुड़े प्रोफेशनल्स, विशेषज्ञ, कला समीक्षक और कला प्रेमी जुटेंगे। इस सिलसिले में प्रदर्शनी का पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम सी-स्कीम स्थित अरीना एरेना एनिमेशन में हुआ। अमेज एग्जीबिशन की डायरेक्टर रोलिका सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि अमेज-2023 में हैंगिंग इल्यूजन आर्ट वर्क आकर्षण का केंद्र रहेगा, जो महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को ट्रिब्यूट है।
इसके साथ ही इस कला प्रदर्शनी में टेक्नोलॉजी और आर्ट की जुगलबंदी भी देखने को मिलेगी। चंद्रयान मॉडल भी कला दीर्घा में लोगों को आकर्षित करेगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन मिनिएचर आर्ट में पद्मश्री से नवाजे प्रसिद्ध कलाविद् तिलक गिताई, आर्य ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रेसिडेंट अरविंद अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा करेंगे। इस कला प्रदर्शनी में पांच सौ से अधिक स्टूडेंट्स अपने आर्ट वर्क को डिस्प्ले करेंगे।
Comment List