माउंट आबू का नाम आबूराज तीर्थ करने की तैयारी : खुले में मांस-मदिरा के उपयोग पर लगेगी रोक
डीएलबी ने आयुक्त से मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट
ऐसे में अब इस प्रकरण के संबंध में तथ्यात्मक टिप्पणी विभाग को शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए गए है ताकि सरकार इस मामले में नीतिगत निर्णय ले सके।
जयपुर। राज्य सरकार माउंट आबू का नाम बदलकर आबूराज तीर्थ करने की तैयारी कर रही है। धार्मिक स्थल पर मांस-मदिरा का खुले में उपयोग भी प्रतिबंधित किया जाएगा। स्वायत्त शासन विभाग ने आयुक्त नगर परिषद माउंट आबू से इस संबंध में अपना अभिमत सहित तथ्यात्मक टिप्पणी भिजवाने के लिए पत्र लिखा है। इससे पहले भी डीएलबी ने पत्र लिखा था, लेकिन अभी तक आयुक्त का कोई जवाब नहीं मिला हैं।
डीएलबी के वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी लेखराज जाग्रत की ओर से आयुक्त को लिखे गए पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय के पत्र का हवाला देते हुए उपनिदेशक सांख्यिकी के यू.ओ. नोट के जरिए तथ्यात्मक रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं मिली हैं। ऐसे में अब इस प्रकरण के संबंध में तथ्यात्मक टिप्पणी विभाग को शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए गए है ताकि सरकार इस मामले में नीतिगत निर्णय ले सके।

Comment List