कानोड़िया पीजी कॉलेज में युवा महोत्सव का समापन, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को दिया संदेश
पूजा राठौड़ ने भगतसिंह की मां की भूमिका निभाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में आयोजित युवा महोत्सव कस्तूरी-2025 का समापन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुआ
जयपुर। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में आयोजित युवा महोत्सव कस्तूरी-2025 का समापन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को संदेश दिया कि वे अपनी शक्ति को पहचानें और अपने सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ें। समापन दिवस पर अंतर-महाविद्यालय जस्ट ए मिनट (जैम) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कनोड़िया महाविद्यालय की कृतिका शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दूसरा स्थान कनोड़िया महाविद्यालय की मनतशा कपूर को मिला और तीसरा स्थान महारानी कॉलेज के यशस्विनी काविया ने हासिल किया। पूजा राठौड़ ने भगतसिंह की मां की भूमिका निभाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। दीया गौढ़वाल ने महिला सुरक्षा पर प्रभावशाली अभिनय किया। फैशन शो में गारमेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट की छात्राओं ने पुनर्चक्रण के सिद्धांत पर निर्मित वस्त्र प्रदर्शित किए।
Comment List