स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलकर्मियों ने किया श्रमदान

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलकर्मियों ने किया श्रमदान

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार कार्यवाहक महाप्रबंधक गौतम अरोरा के नेतृत्व में प्रधान कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों ने 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे एक साथ 1 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान में उत्साह के साथ भाग लिया।

जयपुर। रेलवे पर स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष सफाई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। 1 अक्टूबर को सम्पूर्ण भारतवर्ष में 1 घंटे का श्रमदान अभियान चलाकर सफाई की गई। इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा प्रधान कार्यालय, मण्डलां और सभी यूनिटों में रेलकर्मियों ने 1 घंटे का श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार कार्यवाहक महाप्रबंधक गौतम अरोरा के नेतृत्व में प्रधान कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों ने 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे एक साथ 1 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान में उत्साह के साथ भाग लिया। इसके साथ ही सभी मण्डलों, कारखानों, यूनिटो, रेल परिसर और रेलवे कॉलोनियों में भी श्रमदान के कार्यक्रम आयोजित किए गए। 
उत्तर पश्चिम रेलवे पर स्वच्छता पखवाडे में प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयवस्तु (थीम) के आधार पर मनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किए गए। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सोशल मीडिया वीडियों क्लिप, पोस्टर सहित अन्य माध्यमों से भी जनसाधारण में स्वच्छता को बनाए रखने कर लिए जागरूकता में सहयोग किया गया। इसके अतिरिक्त इस पखवाड़े में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने लिए विशेष अभियान, स्वच्छता जागरूकता रैली एवं कॉलोनी, ऑफिसों एवं अस्पताल, वर्कशॉप तथा खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण अभियान भी चलाए गए।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई