राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस को 3 सीटों पर भीतरघात का खतरा, झुंझुनूं में ओला परिवार की साख दाव पर

बागियों का मामले से ज्यादा कांग्रेस को भीतरघात करने वालों की चिंता बनी हुई है।

जयपुर। प्रदेश की सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में सजी चौसर के बावजूद कांग्रेस को तीन सीटों पर भीतरघात का डर सता रहा है। झुंझुनूं, देवली-उनियारा और सलूम्बर सीट पर सता रहे इस खतरे में झुंझुनूं सीट पर ओला परिवार की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है। कांग्रेस ने भीतरघात की आशंका वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने के लिए कई नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। 

पर्चा दाखिल के बाद कांग्रेस की बागियों और भीतरघात पर नजर बनी हुई है। बागियों का मामले से ज्यादा कांग्रेस को भीतरघात करने वालों की चिंता बनी हुई है। इसमें झुंझुनूं, देवली-उनियारा और सलूम्बर सीट को लेकर कांग्रेस रणनीतिकार मंथन करने में जुटे हुए हैं। भीतरघात करने वालों की पहचान और उनकी गतिविधियों की निगरानी के लिए पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कमान सौंपी है। विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे बागी और भीतरघात वालों से नुकसान के डेमेज कंट्रोल के लिए चुनावी कमान संभाल रहे नेताओं को निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि वे मौके पर ही स्थितियों को संभाल सकें। 

तीन विधानसभा क्षेत्रों में यह है कांग्रेस की स्थिति
झुंझुनूं:
भीतरघात करने वाले कामयाब रहे तो ओला परिवार के साथ ही यहां पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट की साख पर भी असर आएगा। बागियों के कारण कांग्रेस ने यहां पिछले चार चुनाव त्रिकोणीय मुकाबले में जीते। कांग्रेस नेता एमडी चौपदार की नाराजगी और पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा की वजह से कांग्रेस को नुकसान की आशंका है। 

देवली-उनियारा:
कांग्रेस के नरेश मीणा के बागी होकर चुनावी मैदान में उतरने के बाद यह सीट कांग्रेस के लिए चुनौतीपूर्ण बनी है। विधायक से सांसद बने हरीशचन्द्र मीणा के बेटे हनुमंत मीणा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाई नमोनारायण मीणा भी यहां दावेदार थे। पार्टी ने यहां केसी मीणा को टिकट दिया तो अन्य दावेदारों से भीतरघात का डर पार्टी को सता रहा है। 

Read More नामी कंपनियों के पॉलीपैक में अवैध डोडा पोस्त-गांजा ले जाते पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

सलूम्बर:
इस सीट पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा रहने के कारण कांग्रेस ने पूर्व में बगावत कर चुकी रेशमा मीणा पर दाव खेला है। पूर्व सांसद रघुवीर मीणा की नाराजगी की वजह से यहां भीतरघात का खतरा बना हुआ है। रघुवीर मीणा कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन तक में नहीं पहुंचे थे,क्योंकि वे खुद और उनकी पत्नी बसंती मीणा दावेदार थे और रेशमा मीणा उनके सामने निर्दलीय चुनाव लड़कर उनको एक बार हरवा चुकी थी।

Read More दिल्ली : भाजपा की पहली सूची में कांग्रेस-आप छोड़कर आए नेताओं के नाम, अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा, आतिशी को टक्कर देंगे रमेश बिधूड़ी

Post Comment

Comment List

Latest News

मकर संक्रान्ति के अवसर पर दैनिक नवज्योति की ओर से आयोजित काइट फेस्टिवल में लें बढ़-चढ़कर हिस्सा मकर संक्रान्ति के अवसर पर दैनिक नवज्योति की ओर से आयोजित काइट फेस्टिवल में लें बढ़-चढ़कर हिस्सा
मकर संक्रान्ति भारत के प्रमुख पर्वों में एक है। इस उपलक्ष्य में दैनिक नवज्योति ऑनलाइन काइट फेस्टीवल -2025 कर रहा...
हर गांव में बुनियादी सुविधाओं के लिए शुरू किया अभियान, सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता : मोदी
डोटासरा के बयान पर भाजपा का पलटवार, मदन प्रजापति ने कहा- कुशासन के जरिए कांग्रेस ने राजस्थान को गर्त में धकेलने का किया काम 
तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में शक्तिशाली विस्फोट, 6 श्रमिकों की मौत
नामी कंपनियों के पॉलीपैक में अवैध डोडा पोस्त-गांजा ले जाते पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार
पाटली नदी को पुनर्जीवित करने के लिए खर्च होंगे 6 करोड़ रुपए, विभाग ने शुरू किया काम 
जयपुर : अक्षय कुमार की फिल्म भूत बंगला की शूटिंग शुरू, भूतिया घर की कहानी मजेदार ट्विस्ट के साथ होगी पेश