PM पोषण योजना के कुक-कम-हेल्पर्स के मानदेय में वृद्धि की मांग, राजस्थान सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र
परोसने तथा रसोईघर और बर्तनों की साफ-सफाई का कार्य
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत कार्यरत कुक-कम-हेल्पर्स के मानदेय में वृद्धि को लेकर राजस्थान सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखा है। इस पत्र में योजना के सफल और सुचारु संचालन में कुक-कम-हेल्पर्स की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया।
जयपुर। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (PM POSHAN) योजना के तहत कार्यरत कुक-कम-हेल्पर्स (Cook-Cum-Helpers) के मानदेय में वृद्धि को लेकर राजस्थान सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखा है। इस पत्र में योजना के सफल और सुचारु संचालन में कुक-कम-हेल्पर्स की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया है। पत्र में बताया गया है कि राजस्थान राज्य में विद्यालय स्तर पर लगभग 1.16 लाख कुक-कम-हेल्पर्स कार्यरत हैं, जो विद्यार्थियों के लिए भोजन पकाने, परोसने तथा रसोईघर और बर्तनों की साफ-सफाई का कार्य करते हैं।
वर्तमान में 1 अप्रैल 2025 से उन्हें कुल 2297 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है, जिसमें 600 रुपए केंद्रांश और 1697 रुपए राज्यांश शामिल हैं। योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य का अनुपात 60:40 निर्धारित है, जबकि राज्य सरकार अतिरिक्त राज्यांश वहन कर रही है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कुक-कम-हेल्पर्स द्वारा समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से मानदेय बढ़ाने की मांग की जाती रही है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से जुड़े इस कर्मी वर्ग की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए उनके मानदेय में समुचित वृद्धि के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया गया है।

Comment List